छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Vande Bharat Train: क्या बिलासपुर से चलनी बंद हो जाएगी वंदे भारत! - आईआरसीटीसी की वेबसाइट

Bilaspur Nagpur Route देश में 10 रूट पर वंदे भारत ट्रेनें चलाई जा रही हैं. अब 60 सांसदों ने अपने अपने संसदीय क्षेत्र को भी वंदे भारत से जोड़ने के लिए रेलवे से गुजारिश की है. इधर बिलासपुर नागपुर रूट पर शुरू 'वंदे भारत' ढाई महीने बाद ही बंद होने के कगार पर पहुंच गई है. इसे पैसेंजर ही नहीं मिल रहे हैं.

Vande Bharat Train
क्या बिलासपुर से चलनी बंद हो जाएगी वंदे भारत!

By

Published : Feb 23, 2023, 10:49 PM IST

रायपुर/हैदराबाद:बिलासपुर से नागपुर के बीच 6वीं वंदे भारत 11 दिसंबर 2022 को शुरू की गई. नई ट्रेन मिलने से लोगों में काफी उत्साह था. हालांकि ट्रेन शुरू होने के ढाई महीने बाद ही लोगों का उत्साह ठंडा पड़ गया. इसकी पुष्टि स्वयं रेलवे के आंकड़े कर रहे हैं. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक देश में चल रही 10 वंदे भारत में से बिलासपुर से नागपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में जनवरी तक सबसे कम यात्री रहे. इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि घाटे को देखते हुए या तो इसे बंद कर दिया जाएगा या फिर यात्रियों को जरूरत के हिसाब से रूट में बदलाव होगा.

45 फीसदी सीटें चल रहीं खाली: रेलवे के मुताबिक बिलासपुर से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में औसतन 45 फीसदी सीटें खाली चल रही हैं. इसके उलट मुंबई से गांधीनगर के बीच 'वंदे भारत' को सबसे ज्यादा यात्री मिल रहे हैं. इस रूट पर क्षमता से 26 फीसदी अधिक लोग सफर कर रहे हैं. यात्रियों के इस फासले को देखते हुए बिलासपुर से नागपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत पर संकट के बादल छाए हुए हैं.

stone pelting on vande bharat express: वंदे भारत एक्सप्रेस में फिर हुआ पथराव

यात्रियों के बेहतर और सुरक्षित सवारी है 'वंदे भारत':वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन यात्रियों के लिए बेहतर और सुरक्षित सवारी है. ट्रेन में ऑटोमैटिक प्लग डोर, टच-फ्री स्लाइडिंग डोर, एग्जीक्यूटिव क्लास में रिवाल्विंग सीट, 32 इंच पैसेंजर इंफॉर्मेशन और हर कोच में इंफोटेनमेंट सिस्टम समेत अन्य सुविधाए हैं. इसके अलावा कई तरह के सुरक्षा उपाए इसे बाकी ट्रेनों से खास बनाते हैं. वंदे भारत को 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में महज 129 सेकेंड का समय लगता है.

किराया भी बन रहा एक वजह:आईआरसीटीसी की वेबसाइट के अनुसार वंदे भारत ट्रेन का बिलासपुर से नागपुर तक का किराया 1240 रुपए रखा गया है और एक्जीक्यूटिव क्लास का 2240 रुपए है. ट्रेन बिलासपुर से नागपुर की दूरी 5.30 घंटे में पूरी करती है. ट्रेन बिलासपुर से सुबह 6.45 बजे रवाना होकर दोपहर 12.15 बजे नागपुर पहुंचती है. वापसी में यह दोपहर 2.05 बजे नागपुर से चलकर शाम 7.35 बजे यात्रियों को बिलासपुर पहुंचाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details