बिलासपुर : जिले में धीमी गति के बाद अब कोविड वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज हो गई है. जिले में अबतक 70.37 प्रतिशत वैक्सीनेशन का काम पूरा हो चुका है. अबतक कुल 1,927 हेल्थ वर्करों ने कोरोना का टीका लगवाया है.
अबतक चिन्हांकित 497 कर्मचारियों को टीका नहीं लगाया गया है. बीते 5 दिनों में 2,738 कर्मचारियों को टीका लगाया जाना था. इसमें 1,927 कर्मचारियों ने टीका लगवाया. अबतक टीकाकरण की सबसे सुस्त रफ्तार जिला अस्पताल में दर्ज की गई है. 5 दिनों में कुल 57.8 प्रतिशत कर्मचारियों ने टीका लगवाया. सबसे ज्यादा टीका निजी अपोलो अस्पताल में लगाए गए हैं. 77 प्रतिशत से अधिक स्वास्थ्य कर्मचारियों ने टीका लगवाया है. बिल्हा में 72.52 प्रतिशत, मस्तूरी में 63.73 प्रतिशत, दर्रीघाट में 75.81 प्रतिशत और सिम्स अस्पताल में अबतक 74.6 प्रतिशत स्वास्थ्यकर्मियों ने टीका लगवाया है.
बिलासपुर में बढ़ी कोरोना टीकाकरण की रफ़्तार - bilaspur vaccination speed
बिलासपुर में कोविड वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ गई है. नए केंद्र खुलने के बाद टीकाकरण की रफ़्तार और ज्यादा तेज हो गई है. अब कुल 8 केंद्रों में टीकाकरण किया जाएगा.
टीकाकरण
पढ़ें :कांकेर: टीका लगवाने वाले दूसरों को दे रहे हौसला
सोमवार से दो नए केंद्रों में भी लगेगा टीका
सोमवार को दो नए केन्द्रों में भी टीकाकरण किया जाएगा. उम्मीद है कि नए केंद्र खुलने के बाद टीकाकरण की रफ़्तार और ज्यादा तेज होगी. अब कुल 8 केंद्रों में टीकाकरण किया जाएगा.