बिलासपुर: भारत समेत बिलासपुर जिले में बच्चों के टीकाकरण की शुरुवात बुधवार को हो गई है. जिला अस्पताल में टीकाकरण का उद्घाटन किया गया. जिले में 89 हजार बच्चों को टीका लगाया जाएगा. 12 से 14 साल की उम्र के बच्चों को टीका लगना है. जिले में इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है. स्टॉक में 24 हजार वैक्सीन की पहली खेप स्वास्थ्य विभाग ने मुहैय्या कराया गया है.
बिलासपुर में बच्चों का टीकाकरण हुआ शुरू, 89 हजार बच्चों को लगेगा टीका - vaccination of children started in bilaspur
बिलासपुर अस्पताल में बच्चों के लिए टीकाकरण का उद्घाटन किया गया. जिले में 89 हजार बच्चों को टीका लगाया जाएगा. 12 से 14 साल की उम्र के बच्चों को टीका लगना है.
15 साल से कम उम्र के बच्चों को 16 मार्च से कोरोना टीका लगाया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार से शुरू होने वाले कोविड-19 टीकाकरण के लिए 12 से 14 वर्ष के बच्चो का चयन किया गया है. वैक्सीन लगवाने के लिए बच्चों के बर्थ सर्टिफिकेट को अनिवार्य किया गया है. बिलासपुर जिले में 89 हजार बच्चों को टीका लगाने का लक्षय रखा गया है. अभी जिले में 24 हजार वैक्सीन की व्यवस्था है और समय समय पर वैक्सीन मंगाया जाता रहेगा. शहर में 36 वैक्सीनेशन सेंटर और जिले में लगभग 260 केंद्र बनाए गए है.