गौरेला पेंड्रा मरवाहीःकोरोना की दूसरी लहर से पूरा देश जूझ रहा है.कोविड की दूसरी लहर ने लोगों पर अपना कहर बरपाया है.वहीं इससे रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया भी जोरों पर चल रही है.इसी क्रम में आज मंगलवार को संक्रमण से बचाव के लिए गौरेला पेंड्रा मरवाही के दिव्यांगजनों के लिए वैक्सीनेशन शिविर (Vaccination camp) का आयोजन किया गया,जो भी दिव्यांग वैक्सीन लगवाने नहीं जा सके थे उनको इस शिविर के माध्यम से वैक्सीन लगाई जा रही है.
मंगलवार को पेंड्रा ब्लॉक के कोटमीकला में वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किया गया.जहां शिविर शुरू होने से पहले ही कोरोना वैक्सीनेशन टीम और सहायक संचालक के बीच आपसी बैठक को लेकर बहस हो गई.हालांकि इस शिविर में दिव्यांगजनों ने खासा उत्साह दिखाते हुए वैक्सीन लगवाया.
दिव्यांगों के लिए वैक्सीनेशन
छत्तीसगढ़ राज्य में दिव्यांगजन अधिनियम 2016 के तहत दिव्यांगजनों को भी समान अधिकार एवं संरक्षण दिया जाना है.दिव्यांग वैक्सीन स्थल पर नहीं पहुंच पाते थे.समाज कल्याण विभाग दिव्यांगजनों को विशेष सुविधा देते हुए जिले के अलग-अलग जगहों पर शिविर के माध्यम से वैक्सीनेशन करा रहा है.