बिलासपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी चुनावी वादों को पूरा करते हुए प्रदेश के बेरोजगारों के लिए नौकरी का पिटारा खोल दिया है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर बिलासपुर जिला कार्यालय में 132 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस भर्ती के माध्यम से बेरोजगारों को अपनी बेरोजगारी खत्म करने का मौका मिल रहा है. जिला कार्यालय में आवेदन लेने का काम 1 जून से शुरू हो गया है, जो अंतिम तिथि 15 जनू तक चलेगा.
132 पदों पर होगी भर्ती:राज्य सरकार चुनावी वर्ष में अपना वादा पूरा करने का हर संभव प्रयास कर रही है. प्रदेश में बेरोजगारी दर कम करने और युवाओं को रोजगार से जोड़ने से राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस कड़ी में बिलासपुर जिला कार्यालय में विभिन्न 132 खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इन पदों पर जल्द ही योग्य कर्मचारियों की भर्ती होगी.