बिलासपुर:उधारी की रकम वापस देने गांव से 82 हजार लेकर शहर पहुंचे व्यापारी के रुपयों को किसी ने पार कर दिया. मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है. सिटी कोतवाली पुलिस जांच कर रही है.
बिलासपुर में उठाईगिरी: सिटी कोतवाली पुलिस के अनुसार व्यापारी रामकुमार ताम्रकार रतनपुर का रहने वाला है. जो गांव मे ज्वेलरी व कपड़े का व्यापार करता हैं. सोमवार को उधार में लिए सामान का भुगतान करने के लिए वह रतनपुर से वाले बैग में 82000 लेकर बस में सवार होकर नेहरू चौक बिलासपुर पहुंचा. इसके बाद व्यापारी ऑटो रिक्शा में बैठकर शाम 5:00 बजे के आसपास सदर बाजार गया. इस दौरान ऑटो से उतरने के बाद वह भुगतान करने के लिए ज्वेलर्स की दुकान पर पहुंचा. इस दौरान दुकान बंद थी. जिसके बाद वह गहने रिपेयर करने वाले की दुकान गया. भुगतान करने व्यापारी ने जब बैग खोला तो उसमें रखे 82 हजार रुपये गायब थे. इस दौरान व्यापारी ने अपने आस पास की लोगों को जानकारी दी. रुपये चोरी करने वालों का आसपास पता लगाने की कोशिश की. लेकिन कुछ पता नहीं चला.