छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bilaspur crime news उधारी चुकाने व्यापारी ने जब रुपयों के लिए बैग खोला तो उड़ गए होश - Crime in City Kotwali of Bilaspur

Crime in City Kotwali of Bilaspur बिलासपुर के सिटी कोतवाली में व्यापरी के बैग से हजारों रुपये किसी ने गायब कर दिए. व्यापारी गांव में ज्वेलरी और कपड़े का व्यापार करता था. सामान का भुगतान करने शहर पहुंचा था. लेकिन इसी दौरान किसी ने उसके बैग से रुपये चुरा लिए. कोतवाली पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है. Uthaigiri in Bilaspur

Uthaigiri in City Kotwali of Bilaspur
बिलासपुर में उठाईगिरी

By

Published : Nov 29, 2022, 9:45 AM IST

बिलासपुर:उधारी की रकम वापस देने गांव से 82 हजार लेकर शहर पहुंचे व्यापारी के रुपयों को किसी ने पार कर दिया. मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है. सिटी कोतवाली पुलिस जांच कर रही है.


बिलासपुर में उठाईगिरी: सिटी कोतवाली पुलिस के अनुसार व्यापारी रामकुमार ताम्रकार रतनपुर का रहने वाला है. जो गांव मे ज्वेलरी व कपड़े का व्यापार करता हैं. सोमवार को उधार में लिए सामान का भुगतान करने के लिए वह रतनपुर से वाले बैग में 82000 लेकर बस में सवार होकर नेहरू चौक बिलासपुर पहुंचा. इसके बाद व्यापारी ऑटो रिक्शा में बैठकर शाम 5:00 बजे के आसपास सदर बाजार गया. इस दौरान ऑटो से उतरने के बाद वह भुगतान करने के लिए ज्वेलर्स की दुकान पर पहुंचा. इस दौरान दुकान बंद थी. जिसके बाद वह गहने रिपेयर करने वाले की दुकान गया. भुगतान करने व्यापारी ने जब बैग खोला तो उसमें रखे 82 हजार रुपये गायब थे. इस दौरान व्यापारी ने अपने आस पास की लोगों को जानकारी दी. रुपये चोरी करने वालों का आसपास पता लगाने की कोशिश की. लेकिन कुछ पता नहीं चला.

Raipur crime news रायपुर में लाखों की चोरी का खुलासा, कंपनी के कर्मचारी ही निकले चोर

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस: व्यापारी ने मामले की सूचना सिटी कोतवाली पुलिस को दी. पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल कर रही है. फिलहाल देर रात तक उठाईगीरी की जानकारी नहीं मिल पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details