बिलासपुर: जरहभाठा इंदुचौक निवासी भरत गोविंद नाम के युवक ने कलेक्टर के सामने लिखित आवेदन देकर सूदखोरों द्वारा धमकाने और मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने की शिकायत की है.दरअसल प्रार्थी ने आरोप लगाते हुए बताया कि '' अनस खान नाम के व्यक्ति से उसने 3 लाख 55 हजार रुपए ब्याज पर लिए थे. रुपए वह अनस को वापस दे चुका है. लेकिन वह उससे 5 लाख रुपए की और मांग रहा है.
कलेक्टर को दिए आवेदन में प्रार्थी भरत गोविंद ने लिखा है कि '' वो कानन पेंडारी जू में मछलियां सप्लाई करने का काम करता है. इसी काम के लिए उसने अनस से 10% महीने की ब्याज दर पर तीन लाख 55 हजार रुपए लिए थे. प्रार्थी ने बताया कि समय-समय पर ब्याज के साथ वो अनस के घर जाकर या उसके बताए जगह पर नकद रकम छोड़ा करता था. 355000 रुपयों के बदले वो उसे अब तक 8 लाख 60000 रुपए ब्याज के साथ वापस कर चुका है. लेकिन अनस अभी भी उससे 5 लाख रुपए की मांग कर रहा है.इसके लिए अनस परिवार वालों पर अनैतिक रूप से दबाव बनाता है. झूठे मुकदमों में फर्जी तरीके से फंसा देने की धमकी देता है और गांव की जमीन बेचकर पांच लाख रुपए देने का दबाव बनाता है.'' usury traped Victim in bilaspur