छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

UPSC प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी, कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार होगी परीक्षा

संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवाएं 4 अक्टूबर से शुरू होगी.रविवार को शुरू होने वाली परीक्षाएं 2 सत्र में होगी. कलेक्टर सारांश मित्तर ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षा आयोजित होगी.

UPSC PRE exam
कलेक्टर सारांश मित्तर

By

Published : Oct 2, 2020, 4:54 AM IST

Updated : Oct 2, 2020, 6:18 AM IST

बिलासपुर: यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के आयोजन के संबंध में गुरुवार को बिलासपुर कलेक्टर ने मंथन कक्ष में बैठक ली. संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवाएं 4 अक्टूबर से शुरू होगी.रविवार को शुरू होने वाली परीक्षाएं 2 सत्र में होगी. कलेक्टर सारांश मित्तर ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा.

UPSC प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी

परीक्षा दो सत्रों में सुबह 9ः30 बजे से 11ः30 बजे तक और दोपहर 2ः30 बजे से शाम 4ः30 बजे तक होगी. इस परीक्षा में बिलासपुर के 20 केन्द्रों में 7855 परीक्षार्थी शामिल होंगे. गुरुवार को इस महत्वपूर्ण परीक्षा की तैयारी के लिए कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर ने सभी केन्द्राध्यक्षों और संबंधित निरीक्षण अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

पढ़ें-SPECIAL : सरगुजा के इस गांव में भी शुरू हुआ सॉलिड लिक्विड एंड वेस्ट मैनेजमेंट सेंटर

कलेक्टर ने परीक्षा केंद्रों में बिना मास्क के आए परीक्षार्थियों को मास्क उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए हैं. केन्द्राध्यक्षों को परीक्षार्थियों के लिए पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर प्रवेश द्वार पर उपलब्ध कराने को कहा गया है. सभी परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड लाना अनिवार्य होगा. लेकिन जिनके पास एडमिट कार्ड नहीं है उनसे वचन पत्र लेकर परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी.

Last Updated : Oct 2, 2020, 6:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details