गौरेला पेंड्रा मरवाही :मरवाही में शुक्रवार शाम गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से कॉलेज छात्र राहुल रैदास की मौत हो गई थी. जिसके बाद परिजनों ने कॉलेज प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. शनिवार सुबह सैकड़ों की संख्या में लोग मरवाही थाने का घेराव करने पहुंचे. परिजन कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए FIR दर्ज करने की मांग कर रहे (Uproar over death of student in marwahi ) हैं.
कहां हुई थी घटना : मरवाही के रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय में पढ़ने वाला फाइनल ईयर का छात्र राहुल रैदास गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने कुशमाही तालाब गया था.इस दौरान विसर्जन के समय वो पानी में डूब गया.एक घंटे तक साथियों ने राहुल को पानी में तलाशा लेकिन वो नहीं मिला.एक घंटे बाद जब वो पानी के अंदर मिला तो उसे लेकर छात्र अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने राहुल रैदास को मृत घोषित कर (marwahi latest news ) दिया.