छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गौरेला में छात्र की मौत पर हंगामा, कॉलेज प्रबंधन पर लापरवाही का लगा आरोप - Gaurela pendra marwahi news

गौरेला में गणेश विसर्जन के दौरान कॉलेज छात्र की मौत को लेकर परिजनों ने हंगामा किया है. परिजनों इस मौत का जिम्मेदार कॉलेज प्रबंधन को मानते हुए FIR दर्ज कराने की मांग की है.इसके लिए परिजनों ने रहवासियों के साथ थाने का घेराव किया. marwahi latest news

गौरेला में छात्र की मौत पर हंगामा
गौरेला में छात्र की मौत पर हंगामा

By

Published : Sep 10, 2022, 1:19 PM IST

Updated : Sep 10, 2022, 6:52 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही :मरवाही में शुक्रवार शाम गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से कॉलेज छात्र राहुल रैदास की मौत हो गई थी. जिसके बाद परिजनों ने कॉलेज प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. शनिवार सुबह सैकड़ों की संख्या में लोग मरवाही थाने का घेराव करने पहुंचे. परिजन कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए FIR दर्ज करने की मांग कर रहे (Uproar over death of student in marwahi ) हैं.

कहां हुई थी घटना : मरवाही के रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय में पढ़ने वाला फाइनल ईयर का छात्र राहुल रैदास गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने कुशमाही तालाब गया था.इस दौरान विसर्जन के समय वो पानी में डूब गया.एक घंटे तक साथियों ने राहुल को पानी में तलाशा लेकिन वो नहीं मिला.एक घंटे बाद जब वो पानी के अंदर मिला तो उसे लेकर छात्र अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने राहुल रैदास को मृत घोषित कर (marwahi latest news ) दिया.

क्यों कॉलेज पर लग रहे आरोप :परिजनों और स्थानीय लोगों का आरोप है गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान कॉलेज प्रबंधन ने किसी भी प्रकार की सुरक्षा उपाय नहीं किया था. परिजनों की माने तो राहुल घर से कॉलेज जाने के लिए निकला था, ऐसे में अन्य किसी ने राहुल के तालाब में डूबने की जानकारी दी. परिजन और ग्रामीणों ने राहुल रैदास की मौत के पीछे कालेज प्रबंधक के लापरवाही बताकर हंगामा किया है.

मरवाही थाने का घेराव : परिजनों समेत सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने मरवाही थाने पहुंचकर घेराव कर दिया. थाने में पुलिस और स्थानीय लोगों के साथ जमकर विवाद हुआ.परिजन ग्रामीण थाना परिसर में ही धरने पर बैठ गए .सभी कालेज प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करने की बात कह रहे हैं. हालांकि पुलिस अब भी मामले में जांच के बाद आगे कार्यवाई किए जाने की बात कह रही है.marwahi police station area

Last Updated : Sep 10, 2022, 6:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details