बिलासपुर: सरकंडा क्षेत्र के विजयापुरम अटल आवास (Atal Awas ) में बिना आवंटन के रह रहे लोगों से मकान खाली करवाया जा रहा है. इस दौरान आवास खाली कराने को लेकर जमकर हंगामा हुआ है. कब्जाधारियों ने निगम की कार्रवाई का विरोध किया. (clash with administration) कब्जाधारी परिवारों ने मौके पर जोरदार हंगामा मचाया. (illegal occupation from Atal awas) हालांकि उन्हें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शांत करा दिया है. अवैध रूप से अटल आवास में रह रहे परिवार विजयापुरम इलाके को नहीं छोड़ना चाहते हैं.
निगम जारी कर चुका है नोटिस
सरकंडा क्षेत्र के विजयापुरम अटल आवास में 55 परिवारों का कब्जा था. जिसे लेकर निगम ने बीते दिनों कब्जाधारियों को नोटिस जारी किया था. (Notice issued to occupants) लेकिन नोटिस के बाद भी कब्जाधारी मानसून के बीच कब्जा छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे. शुक्रवार को निगम का अतिक्रमण दस्ता दल बल के साथ कब्जा खाली कराने पहुंचा था. (Bilaspur Municipal Corporation) लेकिन इस दौरान कब्जाधारियों ने निगम की कार्रवाई को लेकर जमकर हंगामा मचाया.
राम मंदिर जमीन घोटाला: 'हनुमान कोर्ट' में सुनवाई की गुहार लेकर पहुंचे कांग्रेसी, 100 रुपए दी 'फीस'
पुलिस ने कब्जाधारियों को लिया हिरासत में