छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में अटल आवास खाली कराने के दौरान हुआ जोरदार हंगामा, कब्जाधारी प्रशासन से भिड़े - Bilaspur Municipal Corporation

सरकंडा क्षेत्र के विजयापुरम अटल आवास में बिना आवंटन के रह रहे लोगों से मकान खाली करवाया जा रहा है. अतिक्रमण दस्ते और पुलिस के साथ कब्जाधारियों की जमकर झूमाझटकी हुई है. (Uproar during eviction of illegal occupation ) पुलिस ने हंगामा करने वाले कुछ कब्जाधारियों को हिरासत में लिया, जिन्हें कार्रवाई के बाद छोड़ दिया गया. कुल 55 कब्जाधारियों से कब्जा वापस लिया है. (Atal awas in Bilaspur)

uproar-during-eviction-of-illegal-occupation
आवास खाली कराने के दौरान हुआ जोरदार हंगामा

By

Published : Jun 18, 2021, 7:42 PM IST

बिलासपुर: सरकंडा क्षेत्र के विजयापुरम अटल आवास (Atal Awas ) में बिना आवंटन के रह रहे लोगों से मकान खाली करवाया जा रहा है. इस दौरान आवास खाली कराने को लेकर जमकर हंगामा हुआ है. कब्जाधारियों ने निगम की कार्रवाई का विरोध किया. (clash with administration) कब्जाधारी परिवारों ने मौके पर जोरदार हंगामा मचाया. (illegal occupation from Atal awas) हालांकि उन्हें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शांत करा दिया है. अवैध रूप से अटल आवास में रह रहे परिवार विजयापुरम इलाके को नहीं छोड़ना चाहते हैं.

बिलासपुर में अटल आवास खाली कराने के दौरान हुआ जोरदार हंगामा

निगम जारी कर चुका है नोटिस

सरकंडा क्षेत्र के विजयापुरम अटल आवास में 55 परिवारों का कब्जा था. जिसे लेकर निगम ने बीते दिनों कब्जाधारियों को नोटिस जारी किया था. (Notice issued to occupants) लेकिन नोटिस के बाद भी कब्जाधारी मानसून के बीच कब्जा छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे. शुक्रवार को निगम का अतिक्रमण दस्ता दल बल के साथ कब्जा खाली कराने पहुंचा था. (Bilaspur Municipal Corporation) लेकिन इस दौरान कब्जाधारियों ने निगम की कार्रवाई को लेकर जमकर हंगामा मचाया.

राम मंदिर जमीन घोटाला: 'हनुमान कोर्ट' में सुनवाई की गुहार लेकर पहुंचे कांग्रेसी, 100 रुपए दी 'फीस'

पुलिस ने कब्जाधारियों को लिया हिरासत में

निगम की कार्रवाई का विरोध करते हुए निगम के अतिक्रमण दस्ते और पुलिस के साथ कब्जाधारियों की जमकर झूमाझटकी भी हुई. पुलिस ने हंगामा करने वाले कुछ कब्जाधारियों को हिरासत में लिया, जिन्हें कार्रवाई के बाद छोड़ दिया गया.

क्यों खाली कराया जा रहा आवास?

निगम ने कार्रवाई करते हुए 55 कब्जाधारियों से कब्जा वापस लिया है. अधिकारियों की माने तो अरपा रिवर फ्रंट निर्माण में प्रभावित परिवारों को यहां शिफ्ट किया जाना है. जिसे लेकर अवैध कब्जाधारियों से कब्जा वापस लिया गया है. मानसून को देखते हुए अन्य जगह पर उनके रहने की व्यवस्था भी कर दी गई है.

कब्जाधारियों का भी रखा गया है ध्यान

अवैध कब्जा कर आवास में रहने वाले लोगों को भी इमली भाठा में मकान दिया जा रहा है. प्रशासन की ओर से कहा गया कि मानसून के वक्त किसी को बेघर नहीं किया जा रहा है. विजयापुरम अटल आवास में जिन परिवारों से कब्जा लिया जा रहा है, उन्हें निगम ने इमली भाठा इलाके में मकान आवंटन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details