गौरेला पेंड्रा मरवाही :नर्मदा उद्गम स्थल अमरकंटक में हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं. अमरकंटक के लिए पेंड्रा और डिंडौरी से सड़क मार्ग है. लेकिन छत्तीसगढ़ के हिस्से में जो सड़कें अमरकंटक को जोड़ती हैं, उनके निर्माण में लापरवाही बरती गई है. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनी एक सड़क की पोल तब खुली, जब दो दिन की बेमौसम बारिश हुई. इस रास्ते में बना पुल ढह गया, जिससे लोगों का आवागमन प्रभावित हुआ.
कहां हुई पुलिया धाराशाई :पीएमजीएसवाई के तहत गौरेला से पकरिया दुर्गा धारा होकर मध्यप्रदेश के तीर्थ स्थल अमरकंटक के लिए सड़क बनीं थी. जिसकी लागत करीब 5 करोड़ 50 लाख आई. इस सड़क का जब निर्माण चल रहा था तब भी मीडिया में कई वीडियो सामने आए थे.जिसमें भरी बारिश में सड़क निर्माण का काम चल रहा था. सड़क निर्माण के बाद कुछ ही दिनों में ये कई जगहों से उखड़ने लगी. तब डीसी कंट्रक्शन जिसने इस घटिया सड़क को बनाया था उसमें सीमेंट लगाकर लीपापोती कर दी. अब इसी सड़क में दो दिन की बारिश में एक पुल धाराशाई हो गया है.