छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

chhattisgarh high court news: अविवाहित पुत्री अपनी शादी के लिए खर्च पाने का रखती है अधिकार: हाई कोर्ट - chhattisgarh high court news

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाया है. हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि अविवाहित पुत्री भी अपने पिता से शादी का खर्च ले सकती है. हाईकोर्ट ने कहा कि हिंदू दत्तक एवं भरण पोषण अधिनियम 1956 की धारा 20 के तहत बच्चों व बुजुर्गों की देखभाल की जिम्मेदारी तय की गई है. ऐसे में अविवाहित पुत्री अपनी शादी के खर्च के लिए अभिभावक की संपत्ति पर दावा कर सकती है.

chhattisgarh high court news
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

By

Published : Mar 30, 2022, 11:30 AM IST

Updated : Mar 30, 2022, 2:30 PM IST

बिलासपुर:छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने अविवाहित पुत्री को पिता से शादी का खर्च लेने का अधिकार रखने के मामले में फैसला सुनाया है. कोर्ट ने कहा कि हिंदू दत्तक एवं भरण पोषण अधिनियम के तहत अविवाहित बेटी अपने अभिभावकों से खुद की शादी पर होने वाले खर्चों के लिए दावा कर सकती है. जस्टिस गौतम भादुड़ी और जस्टिस संजय अग्रवाल की बेंच ने दुर्ग फैमिली कोर्ट के आदेश को निरस्त करते हुए प्रकरण पर पुनर्विचार कर निर्णय लेने के आदेश दिए हैं.

जानिए क्या है पूरा मामला: भिलाई स्टील प्लांट में काम करने वाले भानूराम की बेटी राजेश्वरी ने साल 2016 में हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. राजेश्वरी ने बताया था कि उनके पिता जल्द ही रिटायर होने वाले हैं. रिटायरमेंट में पिता को करीब 55 लाख रुपए मिलेंगे. उसने कोर्ट से पिता को उसे 20 लाख रुपए देने के निर्देश देने की बात कही. हाईकोर्ट ने याचिका को चलने योग्य नहीं होने पर जनवरी 2016 को खारिज कर दिया था, साथ ही उसे हिंदू दत्तक एवं भरण पोषण अधिनियम 1956 की धारा 20(3) के प्रावधानों से संबंधित फैमिली कोर्ट में आवेदन प्रस्तुत करने की छूट दी थी.

बलरामपुर सिंदूर नदी पुल लोकेशन बदलने का मामला : 31 मार्च को बिलासपुर हाईकोर्ट को स्टेटस रिपोर्ट देगी राज्य सरकार

फैमिली कोर्ट के आदेश को हाईकोर्ट ने किया खारिज: हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक उसने दुर्ग के फैमिली कोर्ट में आवेदन प्रस्तुत किया. इसमें उसने खुद की शादी के लिए पिता को 25 लाख रुपए देने के निर्देश देने की मांग की. याचिकाकर्ता राजेश्वरी के आवेदन को फैमिली कोर्ट ने 20 फरवरी 2016 को खारिज कर दिया. इसके बाद उसने हाईकोर्ट में साल 2016 में ही याचिका प्रस्तुत की थी. हाईकोर्ट ने आदेश में कहा है कि अधिनियम के तहत अविवाहित बेटी खुद की शादी के लिए अभिभावकों से खर्च का दावा कर सकती है. हाईकोर्ट ने युवती की याचिका पर 6 साल बाद उसके पक्ष में फैसला सुनाया है.


राजेश्वरी ने फैमिली कोर्ट में दिए गए आवेदन में कहा था कि, वह खुद की शादी पर होने वाले खर्च के लिए पिता से 25 लाख रुपए मांग रही है. युवती ने कोर्ट को बताया था कि, उसके पिता को रिटायर होने पर करीब 75 लाख रुपए मिले हैं. उसे 25 लाख रुपए नहीं मिलने पर वे कोर्ट का सहारा ले रही है.

Last Updated : Mar 30, 2022, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details