बिलासपुर: कोरोना संक्रमण दर में कमी के बाद बिलासपुर जिले में भी अनलॉक कर दिया गया है. आदेश के तहत सभी बाजार, दुकानें अब पहले की तरह खुल सकेंगी. हालांकि बाजारों के खुलने का समय शाम 6 बजे तक निर्धारित किया गया है.
अभी भी मैरिज हॉल, स्विमिंग पुल, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स थियेटर, पर्यटन, राजनीतिक, सामाजिक सार्वजनिक और धार्मिक स्थल बंद रहेंगे. शादी में 50 और अंत्येष्टि के लिए 20 लोग शामिल हो सकेंगे. इधर करीब 40 दिन तक शहर में पसरा सन्नाटा अनलॉक के साथ ही फिर से गुलजार हो गया है. सभी मार्केट, दुकानें पहले की तरह संचालित होने लगी हैं. इस अनलॉक से सबसे ज्यादा राहत ऐसे लोग महसूस कर रहे हैं, जो छोटे व्यवसाय से जुड़े हैं और रोज कमाने खाने वाले हैं. मजदूर, ठेले, रेहड़ी, रिक्शा वाले इससे सबसे ज्यादा राहत महसूस कर रहे हैं. 40 दिन के लॉकडाउन में जहां उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा, वहीं अब उनका मानना है अनलॉक होने से उन्हें इन हालातों से उबरने में मदद मिलेगी.
आज से कुछ जिले हुए अनलॉक, लेकिन करना होगा कोरोना गाइडलाइन का पालन
जिस परिस्थिति से बीते दिनों शहर गुजरा है, अधिकांश लोग जागरूक भी दिख रहे हैं. बाहर निकलने वाले लोग मास्क का उपयोग कर रहे हैं. दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर अभी भी कई लोग लापरवाह बने हुए हैं.