छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: अज्ञात आरोपी ने किसान के खाते से निकाले लाखों रुपए - खाते से 6 लाख रुपए पार

तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में एक किसान के खाते से लगभग 6 लाख रुपए निकालने का मामला सामने आया है. आरोपी ने किसान के एटीएम कार्ड के जरिए 6 लाख रुपए पार कर लिए. इस संबंध में बैंक प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है.

Money disappeared from farmer's account
किसान के खाते से गायब हुई राशि

By

Published : Jun 11, 2020, 10:55 AM IST

बिलासपुर: तखतपुर विधानसभा के संबलपुरी गांव के किसान रामकुमार कौशिक के खाते से अज्ञात व्यक्ति ने करीब 6 लाख रुपए निकाल लिए. आरोपी ने एटीएम कार्ड के माध्यम से ये रुपए निकाल लिए.

दरअसल रामकुमार कौशिक ने एटीएम कार्ड के लिए आज तक आवेदन नहीं किया, फिर भी उसके खाते का एटीएम कार्ड किसी अज्ञात व्यक्ति को बैंक प्रबंधन ने जारी कर दिया. इस मामले का पता चलने के बाद बैंक प्रबंधन की गंभीर लापरवाही सामने आई है.

बैंक प्रबंधन की लापरवाही

किसान रामकुमार कौशिक का जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर मुख्य शाखा में खाता है. अप्रैल में उन्होंने अपना पैसा निकलवाने के लिए बैंक में संपर्क किया, तो लॉकडाउन में भारी भीड़ होने के कारण बैंक प्रबंधन ने किसान को बाद में पैसे निकाल लेने के लिए कहा.

किसान के खाते से गायब हुई राशि

चेक बाउंस होने के बाद चला पता

किसान ने बताया कि उसके खाते में करीब 6 लाख रुपए थे. उसने मई में किसी व्यापारी को चेक दिया, जो बाउंस हो गया. तब उन्होंने चेक बाउंस का कारण बैंक में जाकर पूछा, तब पता चला कि उनके खाते में सिर्फ 19 हजार रुपए ही हैं.

खाते से गायब हुआ पैसा

इतना सुनते ही किसान रामकुमार के होश उड़ गए. उन्होंने बैंक प्रबंधन से राशि नहीं निकालने की बात कही. जब खाते का ट्रांजैक्शन चेक किया गया, तो पता चला कि 16 अप्रैल से मई तक एटीएम कार्ड के माध्यम से उनके खाते से प्रतिदिन 20 हजार रुपए निकाले गए हैं.

बैंक ने किसान से मांगा 2 दिन का समय

किसान रामकुमार ने बताया कि उन्होंने आज तक एटीएम कार्ड के लिए आवेदन ही नहीं किया है और न ही उन्हें एटीएम की कोई जानकारी है, जिसके बाद बैंक में हड़कंप मच गया. बैंक प्रबंधन ने राजकुमार से जांच के लिए 2 दिन का समय मांगा है.

बैंक प्रबंधन ने पल्ला झाड़ा

इस दौरान किसान का एटीएम कार्ड के लिए दिया गया आवेदन चेक किया गया, तो वाकई उनका कोई आवेदन नहीं मिला. जिसके बाद बैंक एटीएम का सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया. इसमें अज्ञात शख्स मास्क और चश्मा लगाकर राशि निकालता हुआ दिख रहा था. जिसके बाद बैंक प्रबंधन ने अब किसान को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाने में आवेदन देने की बात कहकर फिलहाल के लिए पल्ला झाड़ लिया है.

सीईओ ने जांच कर मांगा था प्रतिवेदन

शिकायत मिलने के बाद जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के सीईओ (CEO) ने मामले की जांच के लिए शाखा प्रबंधक को निर्देशित किया था. उन्होंने कहा था कि दो दिन के अंदर जांच कर प्रतिवेदन दें, लेकिन अब तक जांच प्रतिवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.

किसान काट रहा थाने के चक्कर

जब किसान ने एटीएम कार्ड के लिए आवेदन ही नहीं किया, तो किस आधार पर अज्ञात व्यक्ति को एटीएम कार्ड जारी किया गया. वहीं किसान रामकुमार सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कराने के लिए चक्कर काट रहे हैं.

किसान रामकुमार कौशिक ने भी जांच प्रतिवेदन की कॉपी बैंक प्रबंधन से मांगी है. वहीं इस मामले में जब ETV भारत ने शाखा प्रबंधक से फोन के माध्यम से संपर्क किया, तो उन्होंने केस से पल्ला झाड़ लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details