बिलासपुर: मंझवा पारा में रहने वाले चर्च के सेक्रेटरी असीम दास के मकान में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी. आग की चपेट में आकर बरामदे में रखी उनकी कार समेत घर की अन्य चीजें जल गईं.
आग की लपटें जब घर की तरफ बढ़ी तो घर के अंदर लोगों को आग लगने की भनक लगी, जिसके बाद उन्होंने घर से भागकर अपनी जान बचाई.