छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पेंड्रा: अज्ञात लोगों ने किसान को मारी गोली, जमीन विवाद में हमले की आशंका - छत्तीसगढ़ न्यूज

गौरेला के गुम्मा टोला में कुछ अज्ञात लोगों ने झाड़ियों में छुपकर एक किसान पर फायरिंग कर दी. इस घटना में किसान घायल हो गया है. मामले की तफ्तीश में गौरेला पुलिस जुटी हुई है.

unknown-people-fired-on-a-farmer-at-gummatola-in-gaurela
गौरेला में फायरिंग से सनसनी

By

Published : Jul 26, 2020, 7:58 PM IST

Updated : Jul 26, 2020, 9:35 PM IST

पेंड्रा: गौरेला थानाक्षेत्र के गुम्मा टोला में एक किसान पर अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी, जिससे वह घायल हो गया. घटना के बाद गंभीर हालत में किसान घर पहुंचा. परिजनों ने इलाज के लिए किसान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां से प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालात में किसान को बिलासपुर रेफर कर दिया गया है. पीड़ित किसान ने जमीन विवाद में हमले की आशंका जताई है. वहीं पुलिस FIR दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

गौरेला में अज्ञात लोगों ने किसान को मारी गोली

पेंड्रा: खेत से मिली युवक की लाश, पुलिस ने जताई खुदकुशी की आशंका

घायल किसान ने बताया कि वह खेत में जोताई करवा रहा था, उसी वक्त कुछ लोगों ने झाड़ियों में छिपकर फायरिंग की. उस वक्त किसान को जानकारी नहीं हुई, लेकिन जब खून बहने लगा तब उसको अहसास हुआ. इसके बाद वह जैसे तैसे कर घर पहुंचा. फिलहाल किसान ने जमीनी विवाद होने की आशंका जताई है. पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पुलिस जांच के बाद ही मामले के असली वजह का खुलासा हो पाएगा.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: आकाशीय बिजली की चपेट में आए 9 लोग, एक ही हालत नाजुक

घटना स्थल से चश्मा बरामद

मामले में पुलिस का कहना है कि गुम्माटोला गांव के चिकनी टोला इलाके में किसान बाबूलाल पर फायरिंग की गई है, जिससे वह घायल हो गया है. बाबूलाल के सीने पर गोली लगी है, जिससे किसान बाबूलाल की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस का कहना है कि घटना स्थल से एक चश्मा बरामद किया गया है. आशंका जाहिर की जा रही है कि चश्मा आरोपी का हो सकता है. वहीं गांव के ग्रामीणों की माने तो गोली चलने की आवाज काफी तेज थी. उसकी आवाज काफी दूर तक गई. अब पुलिस जांच से ही इस फायरिंग की वजह का खुलासा हो पाएगा.

Last Updated : Jul 26, 2020, 9:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details