गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:मरवाही क्षेत्र के बंसीताल गांव में युवकों से मारपीट का मामला सामने आया है. मामूली विवाद को लेकर करीब 6 लड़कों ने दूसरे गांव के 3 लड़कों को अपनी कार में बैठाया पूरी रात घुमाया और पिटाई की. आरोपियों ने पिटाई का वीडियो बनाया है. हद तो तब हो गई जब मारपीट करने वाले युवकों ने तीनों लड़कों को थाना पहुंचाया. जहां पुलिस वालों ने केस की जांच किए बिना ही उन्हें यह कहकर वापस लौटा दिया कि बाद में आना.
बता दें कि मरवाही थाने को कंटेनमेंट जोन में होने की वजह से सील किया गया है. मरवाही थाने का काम कोटमी चौकी से किया जा रहा है.
पूरा मामला मरवाही थाना क्षेत्र के दानीकुंडी बंसीताल गांव का है. जहां पर बीते शुक्रवार की रात तीन युवकों का मोटरसाइकिल चलाने के दौरान दो दूसरे युवकों से कहासुनी हो गई. बंसीताल गांव के तीन युवक घनश्याम, विकास और जगन्नाथ अपने-अपने घर जाकर सो गए तभी रात 10 बजे बंसीताल के सरपंच और उपसरपंच इन तीनों युवकों के घर पहुंचे. उनके साथ उस वक्त दो और लोग भी थे, जिनसे इन युवकों का विवाद हुआ था. साथ में कुछ और लोग भी थे, जो एक चार पहिया गाड़ी से पहुंचे थे और गाड़ी में ही बैठे थे. तीनों युवकों को गाड़ी में बैठाकर सरपंच ने कहा यह तुम्हें थाने लेकर जाएंगे मैं भी पीछे-पीछे आ रहा हूं.
रात भर गाड़ी में बैठाकर करते रहे पिटाई
तीनों युवक थाने जाने के लिए राजी हो गए और गाड़ी में बैठकर उनके साथ चले गए. जिसके बाद तीनों लड़कों की जमकर पिटाई की गई. इतनी ही नहीं तीनों युवकों को गाड़ी में रात भर एक गांव से दूसरे गांव घूमाया गया. पूरी रात गाड़ी में सवार युवकों ने तीनों युवक को बहुत मारा. वहीं जानकारी के मुताबिक गाड़ी सवार लोगों ने तीनों लड़कों को रात 1 बजे कोटमी चौकी लाया गया.