थाना परिसर में हो रहा सुन्दरकाण्ड बिलासपुर:रेप पीड़िता की मां को जेल से रिहा कराने के लिए अनोखा प्रदर्शन किया जा रहा है. रतनपुर थाने के सामने हिंदूवादी संगठन सुन्दरकाण्ड पाठ और हनुमान चालीसा पाठ कर न्याय मिलने तक शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करने को लेकर अड़े हैं. हालांकि इस मामले में जांच कमेटी गठित की गई है, जो जल्द ही जांच पूरी कर एसपी को रिपोर्ट सौंपेगी.
जानिए यह है पूरा मामला:रतनपुर में दुष्कर्म पीड़िता की मां को न्याय दिलाने के लिए बुधवार की रात से हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ किया गया. विश्व हिंदू परिषद और हिंदू संगठनों ने महिला को न्याय मिलने तक शांति तरीके से आंदोलन जारी रखने की बात कही है. बता दें कि बीते दिनों दुष्कर्म पीड़िता की मां को 11 साल के बच्चे से यौन शोषण के मामले में उसे जेल भेज दिया गया था, जिसके बाद से ही मामला गरमा गया है.
"अगर पुलिस वाले दोषी पाए जाते हैं तो उनके ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी. जल्द न्याय का भरोसा भी दिया. कुछ दिनों बाद जांच कमेटी जल्द ही बिलासपुर एसपी को रिपोर्ट सौंपेगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."-सौरभ कुमार, बिलासपुर कलेक्टर
- Bilaspur News : युवकों के साथ सटोरियों ने की धोखाधड़ी
- Bilaspur Crime News: सोशल मीडिया पर दोस्ती पड़ी भारी
- Bilaspur Viral Video: स्कूटी पर स्टंट का वीडियो वायरल
कमेटी कर रही जांच:रतनपुर थाना घेराव करने के बाद बिलासपुर के नेहरू चौक से बिलासपुर कलेक्ट्रेट पहुंचकर न्याय दिलाने हिंदूवादी संगठन और अन्य संगठनों ने कलेक्ट्रेट घेराव किया. इसके बाद रतनपुर में मशाल रैली भी निकाली गई. इस दौरान उन्हें बिलासपुर कलेक्टर ने मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कही थी. इस संबंध में जांच कमेटी जल्द एसपी को रिपोर्ट सौंपेगी.