बिलासपुर:लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों को लेकर सभी जिलों में जागरूकता अभियान चल रहा है. इसी क्रम में बिलासा नगर में भी ट्रैफिक नियमों को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस ने अनोखा प्रयास किया.
बिलासपुर में उतरे 'यमराज', देखती रह गई जनता - जागरुकता अभियान
यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बिलासपुर पुलिस यमराज बनकर लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की समझाइश दे रही है.
पुलिस का अनोखा अभियान
शहर की सड़कों पर हाथों में गुलाब लिए चौराहों में यमराज नजर आ रहे हैं. ये यमराज लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक कर रहे हैं. पुलिस यमराज के गेटअप में लोगों को जागरूक कर रही है. पुलिस हेलमेट न लगाने वाले वाहन ड्राइवरों को गुलाब का फूल देकर जागरूक कर रही है.
हेलमेट लगाने के लिए समझाइश दे रही है. शहर में पुलिस के इस अभियान की जमकर तारीफ हो रही है, जिसमें बड़े पुलिस अधिकारी भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.
Last Updated : Oct 18, 2019, 1:36 PM IST