बिलासपुर :बिलासपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय महतारी हुंकार रैली की शुरुआत हो गई है. रैली में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani ) शामिल हो गई है. वे रथ पर चढ़कर रैली में शामिल महिलाओं का अभिवादन करते हुए शहर वासियों को राज्य सरकार के द्वारा किए जा रहे महिलाओं पर अत्याचार को लेकर भाषण दे रही हैं. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी महिलाओं के सम्मान में आयोजित किए गए महतारी हूंकार रैली की मुख्य वक्ता है.
बिलासपुर में बीजेपी की महतारी हुंकार रैली रैली में कितनी भीड़ : लगभग 15 हजार महिलाएं महतारी हुंकार रैली में शामिल हुई है. राज्य सरकार के द्वारा बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर उनमें आक्रोश है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी नेहरू चौक में बने मंच से महिलाओं को संबोधित किया .(BJP Mahtari Hunkar rally 2022 )
बिलासपुर में बीजेपी की महतारी हुंकार रैली कैसा रहेगा आज का कार्यक्रम :केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी रायपुर से सड़क मार्ग के माध्यम से बिलासपुर पहुंची हैं. वे प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा के द्वारा आयोजित महतारी हुंकार रैली में शामिल होंगी. महतारी हुंकार रैली जगमाल चौक के पटेल मैदान से शुरू हुई. यह रैली जगमाल चौक, गांधी चौक, कोतवाली चौक, गोल बाजार, सदर बाजार, देवकीनंदन चौक होते हुए नेहरू चौक पर आगे बढ़ेगी.
छत्तीसगढ़ में बढ़ते महिला अपराध को लेकर है आयोजन :आम सभा में मुख्य वक्ता के रूप में स्मृति ईरानी महिलाओं के सुरक्षा को लेकर हुंकार भर रही हैं .जिसमें बीजेपी राज्य सरकार के महिलाओं के प्रति उदासीन रवैया को बता रही है.(Bilaspur BJP Mahtari Hunkar rally )
बिलासपुर में बीजेपी की महतारी हुंकार रैली लंच में खाया सादा खाना : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी छत्तीसगढ़ भवन के रूम नंबर 1 में रुकी थीं. मंत्री ने दोपहर के भोजन में शाकाहारी भोजन की मांग की थी. छत्तीसगढ़ भवन के रसोइये दसरुराम ने उन्हें लौकी, चना दाल की सब्जी, बरबट्टी आलू और भिंडी फ्राई के साथ, चावल, दाल, तवा रोटी और सलाद खिलाया.