बिलासपुर:बिलासपुर में बुधवार को शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने आरएसएस पर हमला बोला था. स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने कहा था कि "आरएसएस के पास परंपरा प्राप्त कोई ग्रंथ नहीं है. इससे ज्यादा नाजुक स्थिति कुछ नहीं हो सकती है. बिना ग्रंथ, गुरु और गोविंद के वे कहां जाएंगे. जहां भी जाएंगे घूम फिर कर यहीं आएंगे. नहीं तो भटकते रहेंगे." स्वामी निश्चलानंद सरस्वती के बयान पर पलटवार करते हुए गुरुवार को केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने कहा कि "आरएसएस के पास भगवा झंडा है. आरएसएस के पास राष्ट्रवाद है. आरएसएस के पास भारत को विश्व गुरु बनाने की परिकल्पना है. शंकराचार्य का बयान कांग्रेस का बयान है."
रोजगार मेला में पहुंचीं बिलासपुर:रेलवे में रोजगार मेला और नियुक्ति पत्र देने के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह बिलासपुर पहुंचीं. उन्होंने रेलवे के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की जमकर तारीफ की. इस दौरान रेणुका सिंह ने कहा कि "एक दिन पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लव जिहाद पर बयान दिया. बयान के माध्यम से भाजपा को घसीटा है, ये गलत है. मुख्यमंत्री को इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए. भारत के संविधान ने सभी बालिग को स्वतंत्रता दी है कि वह अपने मन पसंद से जीवनसाथी चुने. मुख्यमंत्री जी की इस तरह की टिप्पणी अशोभनीय है."