बिलासपुर: सोमवार को अपने एक दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कोयले को लेकर बड़ी बैठक की. (Union Minister of State Kulaste reached Bilaspur) उन्होंने कोयला और परिवहन करने वाली रेलवे के अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में उन्होंने कोयले के डिमांड, स्टॉक, प्रोडक्शन और डिस्पैच की जानकारी ली. जिसके बाद केंद्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और राज्य सरकार पर निशाना साधा है. Bilaspur latest news
"देश में कोयले का कोई संकट नहीं":केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कांग्रेस और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि "देश में कोयले का कोई संकट नहीं है. (Faggan singh kulaste targets Bhupesh government) हमारे पास पर्याप्त मात्रा में कोयले का भंडारण है. विरोधी दल के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वे कोयले का संकट बताकर हल्ला मचाते रहते हैंं."
आरक्षण पर राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा किया: केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने भूपेश सरकार और कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि "विपक्ष के पास अब दम नहीं है कि वे पूरे देश में, सदन में, कहीं भी जनता के किसी मुद्दे को उठा सके." केंद्रीय राज्य मंत्री ने आरक्षण को लेकर हो रहे सियासत पर भी राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि "राज्य सरकार के कहने से जनगणना नहीं होगी. जनगणना का एक समय सीमा तय है."