छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Meenakashi Lekhi in Parivartan Yatra: बिलासपुर में परिवर्तन यात्रा में केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, सीएम भूपेश और राहुल गांधी को कहा लबरा–बबड़ा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 26, 2023, 6:46 PM IST

Updated : Sep 26, 2023, 7:01 PM IST

Meenakashi Lekhi in Parivartan Yatra छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा भूपेश सरकार पर हमलावर बनी हुई हैं. एक तरफ दिल्ली में भाजपा छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ आरोप पत्र ला रही है तो दूसरी तरफ बिलासपुर में परिवर्तन यात्रा में शामिल होने पहुंची केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कांग्रेस पर कई बड़े आरोप लगाए.

Meenakashi Lekhi in Parivartan Yatra
परिवर्तन यात्रा में मीनाक्षी लेखी

परिवर्तन यात्रा में मीनाक्षी लेखी

बिलासपुर:भाजपा की परिवर्तन यात्रा में शामिल होने बिलासपुर पहुंची केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी भूपेश सरकार और राहुल गांधी पर जमकर बरसी. मीनाक्षी लेखी ने कहा कि हर जगह जमीन से आवाज आ रही है कि लबड़ा बबड़ा की सरकार बदल कर रहेंगे.

भाजपा की परिवर्तन यात्रा में मीनाक्षी लेखी: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में बदलाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में परिवर्तन यात्रा की. इस परिवर्तन यात्रा में भाजपा ने छत्तीसगढ़ सरकार की नाकामी गिनते हुए भूपेश सरकार को बदलने का आह्वान आम जनता से किया. 12 सितंबर को दंतेवाड़ा से यात्रा शुरू हुई और 15 सितंबर को जशपुर से परिवर्तन यात्रा निकली. जशपुर से निकली परिवर्तन यात्रा बिलासपुर पहुंची. जहां बड़ी सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में शामिल होने केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी बिलासपुर पहुंची. जहां मंच से लेखी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा.

BJP Chargesheet Against Bhupesh Government: भूपेश सरकार पर भाजपा की 400 पन्नों की चार्जशीट, कहा-जवाब देना पड़ेगा
BJP Parivartan Yatra In Raipur :रायपुर पहुंची बीजेपी की परिवर्तन यात्रा, केंद्रीय मंत्री समेत बीजेपी के दिग्गज नेता हुए शामिल, कांग्रेस ने बोला भाजपा पर हमला

भूपेश बघेल लबरा, राहुल गांधी बबड़ा: बेलतरा में मीनाक्षी लेखी ने सीएम भूपेश बघेल को लबरा कहा. लेखी ने कहा हर जगह जमीन से आवाज आ रही है, लबरा बबड़ा की सरकार बदलेंगे. पीएससी, गोबर घोटाला, किसानों के नाम पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है. मीनाक्षी लेखी ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा- बटन तो मोदीजी दबाते हैं. यहां बटन दबाते हैं और पैसा किसानों और गरीबों को मिलता है.

मोदी जी बटन दबाते है और गरीबों को मिलता है पैसा:लेखी ने कहा कांग्रेस कीसरकार तो खेती बंद करने की बात करती थी, मोदी सरकार में किसानों का बजट बढ़ा है. लेखी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता भोली जरूर है, लेकिन अनभिज्ञ नहीं है. उन्हें मालूम है की उन्हें जो पैसा मिल रहा है वह कहां से आता है. 70 साल तक कांग्रेस ने देश में राज किया और किसानी रकबा कम करते जा रहे थे. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार में केंद्रीय मंत्री चिदंबरम किसानों से उनकी जमीन लेने और किसानी को कम करने की बात कहते थे लेकिन हमारी सरकार ने किसानों को आर्थिक उन्नति करने का मौका दिया है. लेखी ने कहा राहुल गांधी रोड से और ट्रेन से यात्रा कर पा रहे हैं, तो वह इसलिए क्योंकि सुरक्षा का माहौल है, केंद्र की मोदी सरकार के कारण ही आज इतनी ट्रेनें चल पा रही है.

Last Updated : Sep 26, 2023, 7:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details