बिलासपुर: केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने SECL (साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने तय कार्यक्रम के अनुसार बिलासपुर रेलवे जोन का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी चर्चा की. जहां उन्होंने भूपेश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए.
केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते SECL का किया निरीक्षण केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते बिलासपुर रेलवे जोन में अधिकारी और जीएम के साथ बैठककर रेलवे के 'ऑनगोइंग प्रोजेक्ट' पर चर्चा की. साथ ही भिलाई स्टील प्लांट रेलवे जोन के तहत चल रही योजनाओं और यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं के विस्तार पर भी बातचीत की.
छत्तीसगढ़ पहुंचे केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते 'जांच के बाद दोषियों पर होगी कार्रवाई'
पत्रकारों ने केंद्रीय इस्पात मंत्री से जब पूछा कि जबलपुर में हुई रेलवे पटरी की चोरी के मामले में वे क्या करेंगे ?. तो उन्होंने मीडिया का आभार जताते हुए कहा कि 'उनकी ओर से की गई जानकारी को भी गंभीरता से लेगे. साथ ही इस विषय को लेकर वह जांच कर कार्रवाई करेंगे'.
भूपेश सरकार पर कुलस्ते का आरोप
साथ ही फग्गन सिंह कुलस्ते ने भूपेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 'नई सरकार का ऐसे उद्योगपति और कंपनियों को पूरा संरक्षण मिल रहा है'. उन्होंने कहा कि 'रेलवे पटरी की चोरी मामले में करोड़ों रुपए मूल्य की रेलवे की पटरियों की खरीदारी छत्तीसगढ़ के इस्पात कंपनियों ने की है. इसमें उनके संलिप्त होने की आशंका है. लिहाजा इस बिंदु पर भी जांच की जाएगी'.