बिलासपुर: केंद्रीय कोयला मंत्री (Union Minister of Coal) प्रहलाद जोशी (Prahlad Joshi) बुधवार को कोल इंडिया के चेयरमैन (Chairman of Coal India) प्रमोद अग्रवाल (Pramod Agarwal) के साथ बिलासपुर (Bilaspur) पहुंचे. उनके दौरे को देश में कोयले के संकट (Coal crisis) की आशंका से जोड़कर देखा जा रहा है. छत्तीसगढ़ में 41 नामों से कोल इंडिया की कंपनी एसईसीएल (Coal India's company SECL) देश का 20 फीसद कोयला निकालती है.
केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी कोल अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक
केंद्रीय कोयला मंत्री (Union Minister of Coal) प्रहलाद जोशी (Prahlad Joshi) कोल इंडिया के चेयरमैन (Chairman of Coal India) प्रमोद अग्रवाल (Pramod Agarwal) के साथ बिलासपुर (Bilaspur) पहुंचे हैं. दरअसल, उनके दौरे को देश में कोयला के संकट (Coal crisis) की आशंका से जोड़कर देखा जा रहा है.
बताया जा रहा है कि कोयला मंत्री, बिलासपुर से दीपका, गेवरा (Deepka Gevra) और कुसमुंडा खदान (Kusmunda Khadan) का भी दौरा करेंगे. कोरबा में अधिकारियों की बैठक के बाद 2:30 बजे वापस बिलासपुर और 3:00 बजे बिलासपुर से रांची के लिए विशेष विमान से रवाना होंगे.
बता दें कि जब केन्द्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी छत्तीसगढ़ पहुंचे तो विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और बिलासपुर के सांसद अरुण साव ने उनकी अगवानी की. इस बीच केंद्रीय कोयला मंत्री ने कहा कि बिजली मंत्रालय द्वारा उन्हें 1.9 मिलियन टन के कोयला का रिक्वायरमेंट भेजा गया था, लेकिन 2 मिलियन टन कोयला की सप्लाई की जा रही है.