बिलासपुर: आगामी 1 फरवरी को 2023-24 का आम बजट संसद में पेश होने वाला है. इसमें आम लोगों के साथ ही व्यापारिक संगठनों और अन्य वर्गों के लिए क्या खास होगा, इसको लेकर सभी इस बजट का इंतजार कर रहे हैं. बजट में आम लोगों को उम्मीद है कि उन्हें राहत पहुंचाने केंद्र सरकार महंगाई कम करेगी, वहीं व्यापारिक वर्ग इस बजट का इंतजार इसलिए कर रहा है कि उन्हें व्यापार में कुछ छूट मिलेगी. व्यापारी चाहते है कि जीएसटी के स्लैब में सुधार किया जाएगा. व्यापारी संगठन बजट को लेकर उम्मीद जता रहे हैं कि उन्हें इस बार केंद्र सरकार टैक्स में राहत देगी और व्यापार को बढ़ाने में उन्हें मौका मिल पाएगा.
आम नागरिकों को महंगाई कम होने की उम्मीद:संसद में पेश होने वाले केंद्रीय बजट को लेकर नागरिकों को काफी उम्मीदें हैं. उन्हें महंगाई कम होने की उम्मीद है." जुनी लाइन में रहने वाले वाहिद अली चिश्ती और व्यापार विहार में रहने वाले आनंद गुप्ता का कहना है कि "केंद्रीय बजट में ट्रेनों के किराया के साथ ही परिवहन में बढ़े किराया कम होना चाहिए. पेट्रोल डीजल के साथ ही लोग इनकम टैक्स के स्लैब को लेकर भी कई तरह की मांग कर रहे हैं. लोगों की मांग है कि इनकम टैक्स के स्लैब में छूट मिलनी चाहिए.आम नागरिकों को ढाई की जगह 10 लाख रुपए तक इनकम टैक्स में छूट मिल सके. महिलाओं के लिए घरेलू गैस उसे कम करना चाहिए. गैस में मिलने वाली सब्सिडी को दोबारा शुरू की जाए."
जूनी लाइन में रहने वाले वाहिद अली चिश्ती ने कहा कि "छत्तीसगढ़ सबसे ज्यादा रेवेन्यू अर्जित कर रहा है. रेलवे में लदान के साथ ही यहां एनटीपीसी, कोयला, डोलोमाइट, बॉक्साइट सभी से केंद्र सरकार को फायदा मिलता है. इस लिहाज से छत्तीसगढ़ के लिए केंद्र सरकार को विशेष पैकेज देना चाहिए और महंगाई कम किया जाना चाहिए."