बिलासपुर:covid-19 संक्रमण की वजह से छत्तीसगढ़ में इस साल शैक्षणिक सत्र शुरू नहीं हुआ है. प्रदेश में स्कूल के दरवाजे अबतक नहीं खुले हैं. स्कूलों के बंद होने से पढ़ाई प्रभावित हुई है. वैकल्पिक तौर पर सरकार ने पढ़ाई का प्रयास भी किया है. सरकारी स्कूलों में चल रही योजनाएं भी स्कूल बंद होने की वजह से बुरी तरह प्रभावित हुईं हैं. यूनिफार्म वितरण जैसी अहम योजनाओं का क्रियान्वयन भी थम गया है. हालांकि अब यूनिफार्म स्कूलों में पहुंच रही है.
बिलासपुर: स्कूलों में पहुंची यूनिफार्म, जल्द स्टूडेंट्स को बांटेंगे - Bilaspur bilha
बिलासपुर के बिल्हा और बोदरी क्षेत्र में छात्र-छात्राओं के लिए यूनिफर्म पहुंच गई है. जल्द ही स्टूडेंट्स को यूनिफार्म बांटी जाएगी.
![बिलासपुर: स्कूलों में पहुंची यूनिफार्म, जल्द स्टूडेंट्स को बांटेंगे Uniforms for students have arrived in Bilha and Bodri of Bilaspur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9750593-thumbnail-3x2-img.jpg)
सरकार ने मध्याह्न भोजन वितरण के लिए सूखा राशन छात्रों को वितरित किया गया है. स्कूली छात्र सूखा राशन लेने के लिए निश्चित तारीख को स्कूल पहुंच रहे हैं. अब सरकार ने गणवेश वितरण के लिए भी समय सीमा तय कर दी है. इस बार बिलासपुर के बिल्हा और बोदरी संकुल क्षेत्र में आने वाले स्कूली बच्चों के लिए गणवेश तैयार हो गया है. हथकरघा विभाग की ओर से तैयार गणवेश संकुल केंद्र तक पहुंच गए हैं. जहां से इसके वितरण की तैयारी की जा रही है.
गणवेश वितरण के लिए तैयार है स्टाफ
स्कूलों के पट कब खुलेंगे यह तो फिलहाल तय नहीं है, मगर यूनिफॉर्म वितरण सुनिश्चित कर दिया गया है. बोदरी क्षेत्र के तहत आने वाले 13 प्राथमिक स्कूल और 8 मिडिल स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए गणवेश छात्र संख्या के आधार पर वितरित किया जा रहा है. प्रत्येक छात्र-छात्राओं के हिसाब से दो-दो जोड़ी गणवेश वितरित किया जाना है. इस क्रम से जहां प्राथमिक स्कूल के 1709 विद्यार्थी लाभान्वित होंगे, वही पूर्व माध्यमिक कक्षाओं के लगभग 15 सौ बच्चों को गणवेश का लाभ मिलेगा. निकाय परिसर में स्थित भंडार गृह से स्कूलों के लिए गणवेश भेजने का क्रम तेजी से चल रहा है. इसके लिए वितरण प्रभारी, प्रधान पाठक और शिक्षक समेत स्कूल स्टाफ डटा हुआ है.