छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुरः अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर - बिलासपुर पुलिस

जिले में सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन हो रहे सड़क हादसे से लोगों की जान भी जा रही है. सोमवार को भी बाइक सवार दो अधेड़ को एक अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में लिया. इस हादसे में एक की मौत हो गई. एक गंभीर रूप से घायल हो गया.

raipur highway
चकरभाठा पुलिस

By

Published : Jan 4, 2021, 6:10 PM IST

Updated : Jan 4, 2021, 6:21 PM IST

बिलासपुरःरायपुर मार्ग से लगने वाले बाइपास पर हादसों का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. रोजाना सड़क दुर्घटना के मामले सामने आ रहे हैं. बीते रोज की तरह एक बार फिर बाइपास की सड़क लाल हो गई. बाइक सवार दो अधेड़ को एक अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में लिया. वाहन की चपेट में आए एक अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा बुरी तरह घायल हो गया. बीच सड़क पर हुए दुर्घटना की सूचना ग्रामीणों ने 112 को दी.

बेटे की शादी के लिए लड़की देखने गए थे दोनों

हादसा इतना भयानक था कि उसे देखते ही दिल दहल जाता. मौके पर पहुंची चकरभाटा पुलिस ने घायल को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया. घायल की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस के मुताबिक मृतक अपने पुत्र के विवाह के लिए लड़की देखने अमसेना की ओर गए हुए थे. वहीं से वापसी के समय अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने दोनों को अपनी चपेट में लिया. हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से भाग निकला है.

पढ़ें-VIDEO: एक कार को बचाते हुए डिवाइडर से टकराई दूसरी कार

शहर में रोज हो रहा सड़क हादसा

जिले में सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है. शहर में आए दिन सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. हादसे में आए दिन कई लोगों की जानें जा रही है. बता दें, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के पीछे लगे छतौना बाइपास पर तेज रफ्तार के चलते पहले भी कई हादसे सामने आ चुके हैं.

Last Updated : Jan 4, 2021, 6:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details