बिलासपुर : बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए लगातार राज्य स्तर पर प्रयास चल रहा है. जिला रोजगार कार्यालय Bilaspur Employment Exchange के माध्यम से बेरोजगारों युवाओं को रोजगार देने के लिए लगातार कैंप और मेले लगाकर उन्हें अवसर दिया जा रहा Unemployed gathered in Bilaspur employment fair है. मंगलवार को संभाग के 80 कंपनियों ने बिलासपुर के तीन स्थानों में रोजगार मेले का आयोजन किया. इसके लिए लगभग 39000 पद आए थे. जिसमें बड़ी संख्या में आवेदनकर्ता भी भाग लेने पहुंचे और रोजगार पाने के लिए प्रयास किया. सभी सेक्टर के लिए यहां रोजगार के लिए वैकेंसी मौजूद थी. जहां आठवीं से लेकर ग्रेजुएट तक के बेरोजगार युवा शामिल हो सकते थे.
किन पदों के लिए निकली थी भर्ती :बीटेक, सिविल, इलेक्ट्रिकल सहित अन्य उम्मीदवार भी इस रोजगार मेले में भाग लेने पहुंचे. युवाओं ने बताया कि क्योंकि शासकीय पदों के लिए वैकेंसी नहीं निकल पा रही है. यही वजह है कि शासन के द्वारा जो रोजगार के अवसर प्रदान करने की कोशिश की गई है उसके लिए प्रयास करने आए हैं. जिससे उन्हें उम्मीद है कि सफलता उन्हें मिल सकती Bilaspur Division Level Employment Fair है.