छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पेंड्रा रोड कोर्ट परिसर से दुष्कर्म के मामले का विचाराधीन कैदी फरार - पेंड्रा रोड कोर्ट परिसर समाचार

Pendra news पेंड्रा जिला जेल से पेशी के लिए कोर्ट लाया गया कैदी फरार हो गया. कैदी पुलिस आरक्षक को धक्का देकर कोर्ट की दीवार फांदकर फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गौरेला थाने में केस दर्ज किया है. आरोपी की तलाश जारी है. Undertrial prisoner absconding from Pendra Road

prisoner absconding from Pendra Road court
पेंड्रा रोड कोर्ट परिसर से विचाराधीन कैदी फरार

By

Published : Oct 22, 2022, 8:23 AM IST

Updated : Oct 22, 2022, 9:53 AM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही: पेंड्रा रोड कोर्ट परिसर से शुक्रवार को विचाराधीन कैदी फरार हो गया. दुष्कर्म के मामले में विचाराधीन कैदी को जिला जेल पेंड्रारो से पेशी के लिए कोर्ट लाया गया था. इसी दौरान पेशी के बाद जेल वाहन में बैठने के दौरान कैदी ने सुरक्षा कर्मी को धक्का दे दिया और कोर्ट की दीवार फांदकर फरार हो गया. सुरक्षा कर्मी और जेल प्रहरी ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वे सफल नहीं हो पाए. गौरेला थाने में आरोपी के खिलाफ 224 का अपराध दर्ज कराया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है. Undertrial prisoner absconding from Pendra Road

दुष्कर्म का विचाराधीन कैदी

विचाराधीन कैदी फरार: मामला जिला कोर्ट परिसर का है. जहां पर हमेशा की तरफ जिला जेल पेंड्रा रोड से जेल वेन में लगभग 22 कैदियों को पेशी के लिए कोर्ट लाया गया. सभी कैदियों को जेल परिसर में स्थित लॉकअप में रखा गया. शाम होने पर हमेशा की तरह लगभग आधादर्जन पुलिसकर्मी और जेल प्रहरी की निगरानी में जब एक एक करके कैदियों को जेल भेजने के लिए बैठाया जा रहा था. उसी समय दुष्कर्म का विचाराधीन कैदी चंद्रशेखर पनिका ने सुरक्षाकर्मी को धक्का देकर दौड़ते हुए कोर्ट परिसर की दीवार फांदकर कूद गया. पुलिसकर्मियों ने दौड़ कर उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन आरोपी तेजी से फरार हो गया. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने आरोपी के ठिकानों में दबिश भी दी लेकिन उसका पता नहीं चला.

Surguja Crime News: रेप और हत्या के आरोपी को उम्र कैद की सजा

आरोपी दुष्कर्म के मामले में सितंबर माह से जेल में बंद था. आरोपी चंद्रशेखर ने पड़ोस में रहने वाली लड़की को डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था. थाना गौरेला में आरोपी के खिलाफ धारा 376,506 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया था.

Last Updated : Oct 22, 2022, 9:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details