छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर के रतनपुर में रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में 2 की मौत 1 घायल - बाइक सवार युवकों की मौत

रतनपुर थाना इलाके में तेज रफ्तार बाइक एक ट्रक से टकरा गई . हादसे में 2 बाइक सवार युवकों की मौत हो गई. साथ ही 1 युवक घायल है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

two young man death in road accident
सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत

By

Published : Dec 16, 2020, 6:29 PM IST

बिलासपुर: रतनपुर थाना इलाके के पोड़ी मोड़ के पास सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई है. साथ ही एक युवक घायल हुआ है. बेलगहना की ओर से तीन युवक एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर रतनपुर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान पोड़ी मोड़ चौक के पास एक ट्रक से टकरा गए.

दरअसल ट्रक चालक वाहन को पीछे कर रहा था. तेज रफ्तार से जा रहे बाइक सवार अनियंत्रित हो गए. जिसके बाद बाइक की टक्कर ट्रक से हो गई. हादसा इतना भयानक था कि 2 बाइक सवारों ने मौके पर दम तोड़ दिया. वहीं 1 अन्य की हालत गंभीर है. हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया. मृतक और घायल युवक बेलगहना के लहंगा भाटा थाना इलाके के हैं.

पढ़ें:कोरिया: सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, बाजार से लौटते वक्त हादसा

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

बढ़ रहे हादसे

प्रदेश में सड़क हादसा एक बड़ी समस्या बन चुकी है. आए दिन विभिन्न जिलों में भयानक सड़क हादसे हो रहें हैं. जिसमें जान-माल की भारी हानि भी हो रही है. 14 दिसंबर को कोरिया के मनेंद्रगढ़ में सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई थी. 2 अलग-अलग सड़क हादसे हुए थे. 2 युवकों ने मौके पर दम तोड़ दिया था. 10 दिसंबर को रतनपुर-बिलासपुर मार्ग पर भीषण सड़क हादसे में 10 यात्री घायल हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details