बिलासपुर: रतनपुर थाना इलाके के पोड़ी मोड़ के पास सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई है. साथ ही एक युवक घायल हुआ है. बेलगहना की ओर से तीन युवक एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर रतनपुर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान पोड़ी मोड़ चौक के पास एक ट्रक से टकरा गए.
दरअसल ट्रक चालक वाहन को पीछे कर रहा था. तेज रफ्तार से जा रहे बाइक सवार अनियंत्रित हो गए. जिसके बाद बाइक की टक्कर ट्रक से हो गई. हादसा इतना भयानक था कि 2 बाइक सवारों ने मौके पर दम तोड़ दिया. वहीं 1 अन्य की हालत गंभीर है. हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया. मृतक और घायल युवक बेलगहना के लहंगा भाटा थाना इलाके के हैं.
पढ़ें:कोरिया: सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, बाजार से लौटते वक्त हादसा