छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

7 लाख से ज्यादा चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 2 शातिर चोर गिरफ्तार

बिलासपुर के सरकंडा पुलिस ने शनिवार को दो शातिर चोरों के साथ चार खरीरदार को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से सोने के जेवर चांदी के बिस्किट और हीरे की अंगूठी सरकंडा पुलिस ने बरामद की है.

Two thieves arrested in Bilaspur
चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 2 शातिर चोर गिरफ्तार

By

Published : Feb 8, 2020, 7:14 PM IST

Updated : Feb 8, 2020, 8:06 PM IST

बिलासपुर:सरकंडा पुलिस ने शनिवार को चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों के साथ ही चोरी का माल खरीदने वाले चार खरीददारों को भी गिरफ्तार किया है. बदमाशों से पुलिस ने सोने के जेवर चांदी के बिस्कीट और हीरे की अंगुठी बरामद की है.

चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 2 शातिर चोर गिरफ्तार

आकाश नगर में रहने वाली चांदनी भारद्वाज के घर में मरम्मत कार्य होने की वजह से वह अपने भाई के मकान में कुछ दिनों के लिए रह रही थी. लेकिन किसी काम की वजह से वो भाई के मकान में ताला बंद कर अपने गृह ग्राम चली गई. जब वह वापस लौटी तो दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ था, जब वो घर के अंदर पहुंची, तो घर में रखे कीमती गहने चोरी हो चुके थे.

बदमाशों ने घर में घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर घर में रखे, सोने चांदी के जेवर और हीरे की अंगूठी, सोने की बिस्किट सहित 8000 रुपए नकदी चोरी कर ली. चांदनी ने इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की थी. सरकंडा पुलिस को जानकारी मिली कि, गोलू वर्मा उर्फ सुखदेव वर्मा अपने साथी सतीश वर्मा, लाला कुमार के साथ घटना वाले दिन उसी कॉलोनी के आसपास घूमते हुए देखा गया था. संदेह के आधार पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की. तब जाकर आरोपी ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया. उसने बताया कि 'मकान में ताला लगा देखकर चोरी की योजना बनाई और रात में घुसकर मकान में रखे गहनों पर हाथ साफ कर दिया. जिसके बाद चोरी के गहनों को उन्होंने मोहल्ले के लक्ष्मी नारायण पटेल, छैलू साहू और सोने-चांदी के काम करने वाले हीरा सोनी को बेच दिया.

पढ़ें- रायपुर: शराब दुकान में लाखों की चोरी करने वाले 3 गिरफ्तार

वारदात को अंजाम देने आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने चोरी के आरोपी के साथ खरीदारों को भी पकड़ा है, जिनके पास से सोने के बिस्किट, एक हीरा और सोने कीअंगूठी, एक सोने की चेन, चांदी के जेवर आदि सभी बरामद किया है, इसकी कुल कीमत 7 लाख 20 हजार से भी अधिक बताई जा रही है. इस मामले में सरकंडा पुलिस ने चोरी के आरोपी गोलू वर्मा और सतीश वर्मा के साथ ही चोरी के गहने खरीदने वाले लक्ष्मी नारायण पटेल, छैलू बाई साबू को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि गोलू चोरी के मामले में 5 बार जेल जा चुका है. इसके अलावा चिंगराजपारा के राजू सोनी तेलीपारा सरजू बगीचा में रहने वाले हीरा सोनी को भी चोरी का सामान खरीदने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Feb 8, 2020, 8:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details