बिलासपुर: तखतपुर में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जानकारी के अनुसार, मुंगेली निवासी दो युवक अपनी स्कूटी से निजी काम के लिए बिलासपुर जा रहे थे.
घायलों की हालत नाजुक
दोनों हाई स्कूल के पास पहुंचे ही थे कि बिलासपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी. घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों युवक की हालत नाजुक है. आसपास के लोगों ने अपनी बाइक से जाकर ट्रैक्टर चालक को पकड़ा.
पुलिस को दी गई घटना की सूचना
इस दौरान रायपुर में पदस्थ एसआई विनोद कश्यप बिलासपुर जा रहे थे, तभी दुर्घटना देखकर तत्काल पास के थाने में इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया.