छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर के हिर्री में हड़क हादसे में दो लोग घायल - हिर्री में सड़क हादसा

बिलासपुर के हिर्री थाना क्षेत्र में रविवार को सड़क हादसा हो गया. हादसे में दो लोग घायल हो गए. जिनका इलाज बिलासपुर के सिम्स में चल रहा है. हिर्री पुलिस अज्ञात वाहन के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुट गई है.

Two people injured in an accident in Hirri
हिर्री में हड़क हादसे में दो लोग घायल

By

Published : Apr 19, 2021, 3:53 AM IST

Updated : Apr 19, 2021, 7:28 AM IST

बिलासपुरः जिले में लॉकडाउन का दौर चल रहा है. ऐसे में नेशनल हाईवे से संपर्क सड़कों पर वाहनों का आवागमन लगभग ठप है. कुछ इमरजेंसी सेवाओं के लिए लोग आ जा रहे हैं. ऐसे में सड़क हादसे कम हुए हैं. खाली सड़क देखकर लापरवाही से गाड़ी चलाने वाले चालक हादसे के शिकार हो रहे हैं. ऐसा ही हादसा रविवार को हिर्री थाना क्षेत्र के बुटेना में देखा गया. जहां बेलमुंडी के रहने वाले दुध विक्रेता ज्ञान साहू और समीर अपनी-अपनी बाइक से जा रहे थे. तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों मोटर साइकिल के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. एक वक्ति के सिर में चोट आई है वहीं दूसरे व्यक्ति के हाथ में फैक्चर हुआ है.

स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना

घटना की आवाज सुनकर आस-पास में मौजूद लोग इकट्ठा हो गए. हादसे की सूचना तत्काल डायल 112 को दी गई. सूचना पर पहुंची 112 की टीम ने घायलों को बिलासपुर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनकी इलाज चल रही है.

रायपुर में कोरोना वैक्सीन वैन से टकराई बाइक, दो युवक घायल

हिर्री थाना प्रभारी ने दी मीडिया को जानकारी

हिर्री थाना प्रभारी शांत कुमार साहू ने बताया कि घायलों से मिले पहचान पत्र के आधार पर उनकी पहचान की गई. घटना की सूचना घायलों के परिजनों को दे दी गई है. प्रथम दृष्टया दोनों की स्थिति ठीक है. एक व्यक्ति के सिर में चोट आई है. जिसको इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है. हिर्री पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामले में केस दर्ज कर लिया है. केस दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि, हादसे के बाद वाहन चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया था.

Last Updated : Apr 19, 2021, 7:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details