बिलासपुर: सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार के घायल होने का मामला सामने आया है, फिलहाल दोनों को रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
बाइक सवार को ट्रेलर ने मारी टक्कर, 2 लोग गंभीर रूप से घायल - रतनपुर क्षेत्र
रतनपुर क्षेत्र के उमरिया के रहने वाले दो बाइक सवार ट्रेलर की चपेट में आ गए. इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हैं. दोनों को सिम्स में भर्ती कराया गया है.
घटना उस समय कि है जब दो बाइक सवार शादी के मामले में लड़का देखने रतनपुर क्षेत्र के उमरिया गए थे. लड़का देखने के बाद दोनों ने जमकर शराब पी. शराब के नशे में ये बाइक चलाकर घर वापस घर लौट रहे थे तभी रास्ते में मदनपुर के करीब पीछे से आ रही ट्रेलर ने इन्हें जबरदस्त टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक ट्रेलर में फंस कर 200 मीटर तक दूर घसीटती चली गई, जिसमें श्रवण भारती और गौरी शंकर गोस्वामी घायल हैं.
फिलहाल दोनों को इलाज के लिए रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.