छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: सड़क हादसे में भाई-बहन की मौत, एक शख्स गंभीर रूप से घायल - accident

मरवाही-मनेन्द्रगढ़ मुख्यमार्ग पर तेज तेज रफ्तार आ रही हाइवा ने दो बाइक सवार को अपनी चपेट में लिया, जिससे मौके पर ही भाई-बहन की मौत हो गई.

सड़क हादसे में भाई-बहन की मौत, एक घायल

By

Published : Jul 15, 2019, 8:18 AM IST

Updated : Jul 15, 2019, 12:39 PM IST

बिलासपुर: मरवाही में एक तेज रफ्तार हाइवा ने दो बाइक सवार को अपने चपेट में ले लिया. हादसे में एक बाइक पर सवार भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे बाइक पर सवार महिला का पति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. जिसे पहले मरवाही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया है.

सड़क हादसे में भाई-बहन की मौत, एक शख्स गंभीर रूप से घायल

मामला मरवाही-मनेन्द्रगढ़ मुख्यमार्ग का है, जहां लोहारी पेट्रोल पंप के पास बाइक पर सवार दंपति और एक शख्स संतोष अपनी बहन और जीजा के साथ पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने घर सचराटोला जा रहा था. इसी दौरान लोहारी पेट्रोल पंप के सामने जैसे ही इनकी गाड़ी पहुंची सामने से आ रहे वाहन ने दोनों बाइक को अपने चपेट में ले लिया.

हादसे में बाइक सवार रामवती बाई और उसके भाई संतोष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं बाइक पर बैठा नारायण पेंद्रो गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद हाइवा चालक गाड़ी के साथ मौके से फरार हो गया. दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची मरवाही पुलिस घायलों को अस्पताल में भर्ती करा मामले की जांच में जुट गई है.

Last Updated : Jul 15, 2019, 12:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details