छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: किराना व्यापारी से लूट, 2 आरोपी गिरफ्तार - बिलासपुर

किराना व्यापारी से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले फरार दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वहीं अभी भी 3 आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

two-people-arrested-for-robbery-in-bilaspur
2 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 2, 2020, 3:22 AM IST

Updated : Jun 2, 2020, 9:19 AM IST

बिलासपुर:अनूपपुर के धरहर में 25 मई को किराना व्यापारी के साथ लूटपाट हुई थी, जिसके आरोप में मरवाही पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने पिकअप से किराना सामान लूट लिया था और फरार हो गए थे. इनमें से दो आरोपियों को मरवाही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है.

2 आरोपी गिरफ्तार

दरअसल, 25 मई को एक पिकअप वाहन कपड़ा, कोल्ड ड्रिंक्स और किराना सामान लेकर बिलासपुर से मध्यप्रदेश के जैतहरी की ओर जा रहा था, तभी धरहर तिराहे के पास पीछे से अचानक एक वैन ने पिकअप को ओवरटेक किया. इतना ही नहीं वैन में सवार लोगों ने पिकअप के सामने गाड़ी को लाकर खड़ा कर दिया, जिसमें 5 लोग सवार थे.

बिलासपुर: सेल्समैन से मारपीट कर 20 हजार रुपये की लूट

65 हजार की लूट

किराना व्यापारी के मुताबिक, सभी लोगों के हाथ में डंडा और रॉड था, जिसे लेकर वे उतरे. उन्होंने किराना व्यापारी पर हमला कर दिया, जिससे डरकर किसी तरह से व्यापारी वहां से जान बचाकर भागा, लेकिन लुटेरे गाड़ी से 5 पेटी फ्रूटी, 30 हजार रुपए नकद, दो गट्ठर कपड़ा और मोबाइल समेत 65 हजार 460 रुपए का सामान लेकर फरार हो गए. पीड़ित के मुताबिक, वारदात को अंजाम देने वालों में से सिवनी के प्रकाश नारायण, शेष नारायण, हरण गोस्वामी, लल्लू गोस्वामी और एक अन्य व्यक्ति शामिल था, जो वैन को चला रहा था.

ICU रेप मामले में विधायक शैलेष पाण्डेय ने लिया संज्ञान, कड़ी कार्रवाई के निर्देश

3 फरार आरोपियों की तलाश जारी

मरवाही पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के बाद लुटेरों की तलाश शुरू की. मरवाही पुलिस ने आरोपी अजय उर्फ लल्लू और हरण उर्फ राधे गिरी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 3 अन्य लोग फरार हैं.

Last Updated : Jun 2, 2020, 9:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details