छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ग्रामीण क्षेत्रों में गांजा खपाने निकले तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Two packets of cannabis seized in Bilaspur

बिलासपुर जिले के गांवों में गांजा खपाने के लिए निकले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से गांजे के पैकेट बरामद हुए हैं. फिलहाल उनके खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

Two packets of cannabis seized in Bilaspur
बिलासपुर में गांजा तस्करी

By

Published : Mar 3, 2021, 9:20 AM IST

Updated : Mar 3, 2021, 11:40 AM IST

बिलासपुर: ओडिशा से लाकर छत्तीसगढ़ होते हुए उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में गांजा खपाया जा रहा है. इस दौरान कई बार गांजा तस्कर बिलासपुर पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं. एक बार फिर पुलिस ने गांजा खपाने की फिराक में घूम रहे आरोपियों को पकड़ा है. मुखबिर से सूचना मिली कि दो अलग-अलग मोटरसाइकिल पर सवार आरोपी गांजा खपाने की फिराक में मोहदा, अतर्रा, भोजपुरी और पोंसरी गांव में घूम रहे हैं.

बिलासपुर में गांजा तस्करी

पुलिस ने पीछा कर आरोपियों को पकड़ा

सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हुई. पुलिस ने इन गांवों में आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. इसी दौरान अट्टर और मोहदा के बीच दो युवक मोटरसाइकिल पर आते दिखे. उन्होंने पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास किया, मगर पुलिस ने किसी तरह उनका पीछा कर उन्हें धर दबोचा.

एक्सीडेंट में तस्करों की खुली पोल, कार से मिला 15 किलो गांजा

तलाशी लेने पर थैले में रखे दो पैकेट में गांजा मिला. पूछताछ में यदुनंदन नगर के रहने वाले खिलेश्वर साहू और पथरिया मुंगेली के रहने वाले रामनाथ साहू गांजे के संबंध में कोई जवाब नहीं दे सके, तब पुलिस उन्हें थाने लेकर आई और गांजे की नापतोल की गई. हर पैकेट में डेढ़-डेढ़ किलो गांजा था.


ढाई लाख रुपये के गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

पकड़े गए दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे लंबे समय से गांवों में गांजा खपाने का काम कर रहे थे. फिलहाल पुलिस ने गांजा जब्त कर आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है.

पिछले महीने ही एक बड़ा मामला हिर्री क्षेत्र से सामने आया था. अब पुलिस की निगाह उन तस्करों पर है, जो स्थानीय स्तर पर गांजा खपाने का काम कर रहे हैं. इसके लिए हिर्री पुलिस ने मुखबिर भी तैनात कर दिए हैं.

सड़क हादसे के बाद गांजा तस्करी का खुला राज

इधर सोमवार को बिलासपुर में एक रोड एक्सीडेंट में गांजा तस्करी का खुलासा हुआ है. सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त कार से पुलिस ने 15 किलो का गांजा बरामद किया है. दरअसल नेहरू चौक से महामाया चौक की ओर जा रही एक कार ट्रेलर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई. ट्रेलर से टकराने के बाद कार का बोनट क्षतिग्रस्त हो गया. इसके साथ ही बोनट में छिपाया गया गांजा सड़क पर बिखर गया. इसकी जानकारी मिलते ही गांजा लूटने की होड़ मच गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गांजा जब्त कर लिया. हादसे में कार ड्राइवर गाड़ी में फंस गया था, जिसे बाहर निकाला गया.

Last Updated : Mar 3, 2021, 11:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details