छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रवेश द्वार में घुसा तेज रफ्तार वाहन, हादसे में दो की मौत, एक घायल - गौरेला वेंकटनगर मुख्यमार्ग

गौरेला में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया.

road accident one injured in Gaurela
सड़क हादसे में दो की मौत

By

Published : Nov 16, 2021, 11:32 AM IST

Updated : Nov 16, 2021, 1:16 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही: गौरेला में आज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां एक वाहन चालक की लापरवाही के चलते ड्राइवर सहित मौके पर दो लोगों की मौत हो गई. जबकि एक अन्य व्यक्ति हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके हाद घायल को इलाज के लिए बिलासपुर सिम्स में भर्ती कराया गया है.

हादसे में दो की मौत, एक घायल

कांकेर में तेज रफ्तार कार पलटने से 7 लोग घायल

मामला गौरेला थाना क्षेत्र के गौरेला वेंकटनगर मुख्यमार्ग का है. जहां चालक की लापरवाही के कारण कोयले से भरा वाहन लालपुर गांव के पास गांव के प्रवेश द्वार से टकरा गया. इस भिड़त में प्रवेश द्वार पूरी तरह ध्वस्त हो गया. जबकि उसकी चपेट में आने से वाहन का केबिन का हिस्सा पूरी तरह ध्वस्त हो गया. घटना में चालक विजय लोरमी निवासी और उसका क्लीनर छोटू की मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं गाड़ी में चालक के परिचय का बैठा एक और शख्स बुरी तरह घायल हो गया. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर सिम्स के लिए रेफर कर दिया है. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो चालाक काफी रफ्तार में था और उसका ट्राली पूरी तरह बैठा नहीं था. जिसके कारण वाहन की ट्राली प्रवेश द्वार से टकरा गई और प्रवेश द्वार का हिस्सा हाइवा के केबिन में जा गिरा. जिससे चालक और परिचालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटनास्थल पर पुलिस ने के शवों को बाहर निकाला और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कोयले से भरा वाहन आगे निकलने के चक्कर में प्रवेश द्वार में घुसा. गौरेला थाना पुलिस ने मामले में जुट में गई है.

Last Updated : Nov 16, 2021, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details