जीपीएम:एमपी को जोड़ने वाली वेंकटनगर मेन रोड रविवार को दो परिवारों के लिए काल बन गई. तेज रफ्तार छोटे मालवाहक ने सड़क किनारे बस का इंतजार कर रही महिला सहित मरहीमाता मंदिर जा रहे बाइक सवार मामा भांजे को चपेट में लिया. घटना में महिला और बाइक सवार मामा की मौके पर ही मौत है गई. भांजे के सिर में गंभीर चोट आई है और उसका एक हाथ और एक पैर टूट गया. हादसे के बाद मालवाहक का चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. प्राथमिक इलाज के बाद घायल को सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया गया.
हर्राटोला गांव के बस स्टैंड के पास हुई घटना:मामला गौरेला थाना क्षेत्र के गौरेला से मध्य प्रदेश को जोड़ने वाले वेंकटनगर मुख्यमार्ग का है. हर्राटोला गांव के बस स्टैंड पर रविवार को दौंजरा गांव की रहने वाली बूंद कुंवर अपने रिश्तेदार के घर मध्यप्रदेश के लपटा जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थीं. इतने में तेज रफ्तार मालवाहक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और बूंद कुंवर की मौके पर ही मौत हो गई.
महिला के बाद बाइक सवार को मारी टक्कर:महिला को टक्कर मारने के बाद छोटे मालवाहक ने सामने से आ रहे बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी. बाइक पर मध्य प्रदेश के अनूपपुर कोतमा के कोलमी गांव में रहने वाले नरेंद्र सूर्यवंशी और उनका भांजा संदीप कुमार थे. दोनों वर्तमान में गौरेला के सपनी गांव में रहते थे और भंनवारटक के मरहीमाता मंदिर के पास पूजा सामग्री की दुकान लगाते थे. दोनों रविवार को भी दुकान खोलने मरहीमाता मंदिर जा रहे थे. छोटे मालवाहक की टक्कर में मामा नरेंद्र सूर्यवंशी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि भांजा संदीप कुमार (12 साल) गंभीर रूप से घायल हो गया.
यह भी पढ़ें- Balod road accident एक दिन पहले खरीदी नई कार ट्रक से टकराई, एक ही परिवार के 3 की मौत, 3 गंभीर
घायल को सिम्स बिलासपुर में कराया गया भर्ती:आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी गौरेला पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल संदीप को अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद संदीप को बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया है. मृतका बूंद कुंवर और मृतक नरेंद्र के शव को पंचनामा के बाद पीएम के लिए भेजा. पुलिस फरार ड्राइवर की तलाश कर रही है.