छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: सीईओ और तहसीलदार में छिड़ी 'जंग', एक दूसरे को जारी किए नोटिस - मरवाही ब्लॉक के सरकारी अधिकारी

मरवाही में जनपद सीईओ और तहसीलदार के आपसी तनातनी का मामला सामने आया है, जिसमें दोनों अधिकारियों ने एक-दूसरे को नोटिस भेजा है.

मरवाही ब्लॉक के जनपद सीईओ और तहसीलदार

By

Published : Sep 25, 2019, 11:43 PM IST

बिलासपुर: बिलासपुर मरवाही विकासखंड में पदस्थ दो बड़े अधिकारियों की आपसी खींचतानी का मामला अब खुलकर सामने आ गया है. मामले में दोनों जवाबदार अधिकारियों ने अब अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए एक दूसरे को नोटिस जारी किया है.

पूरा मामला पेंड्रा रोड़ अनुविभाग के मरवाही ब्लॉक का है. मामले में जहां जनपद सीईओ जीआर ठाकुर ने तहसीलदार टीडी मरकाम को पत्र लिख कहा कि शासन की योजना NRLM बिहान संचालित करने के लिए भवन की आवश्यकता का कारण बतलाते हुए तहसील भवन वापस किए जाने की बात कही है.

'अपने भवन में जाएं तहसीलदार'
वहीं जनपद सीईओ ने तर्क देते हुए लिखा है कि भवन न होने से बिहान योजना का संचालन नहीं हो पा रहा है. जहां तहसील कार्यालय संचालन हो रहा है, वह जनपद पंचायत का पुराना भवन है. जब विभाग के पास भवन नहीं था, तो ये भवन तहसील कार्यालय के लिए दिया गया था और अब कार्यालय का नया भवन बन चुका है, तो अपने कार्यालय में जाकर कार्यालय स्थपित करें और जनपद का पुराना कार्यालय खाली करें ताकि शासन की योजना का संचालन हो सके.

पढ़ें- महासमुंद: जनता से सीधा संवाद के लिए पुलिस लगा रही जन चौपाल

तहसीलदार ने नोटिस का जवाब नोटिस से दिया
जनपद सीईओ के नोटिस के बाद मरवाही तहसीलदार तुलसीदास मरकाम बौखला गए और अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए जनपद सीईओ जीआर ठाकुर को नोटिस जारी कर शासकीय भूमि पर कब्जा कर भवन बनाए जाने की बात कहते हुए कड़ी कार्यवाही और 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाए जाने की बात कहते हुए कोर्ट में पेश होकर जवाब देने को कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details