बिलासपुर: मजदूरी करने वाले दो दोस्त 20 रुपये के लिए आपस में भिड़ गए. इस झगड़े में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त का सिर फोड़ दिया. रतनपुर निवासी राजमिस्त्री का काम करने वाले एक दोस्त ने अपने दोस्त छोटू पटेल उर्फ जलेबी (महामाया पारा) से करीब 15 दिन पहले 20 रुपये उधार लिए थे. उसी रात करीब 9 बजे महामाया पारा में साहू किराना दुकान के पास उसकी मुलाकात छोटू पटेल उर्फ जलेबी से हुई.
पैसे वापस मांगने पर फोड़ा सिर
जब छोटू ने 20 रुपए उधारी की रकम मांगी, तो दूसरा दोस्त बोला कि अभी मेरे पास पैसे नहीं हैं, बाद में दूंगा. इसी बात को लेकर दोनों दोस्तों में बहस हो गई. जिस दोस्त ने पैसे उधार लिए थे, उसने छोटू पटेल को गाली देते हुए उसका कॉलर पकड़ लिया. साथ ही उसके साथ मारपीट करने लगा. इसके बाद उसने छोटू के सिर पर पत्थर से हमला कर दिया.