छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: 40 लीटर चोरी की डीजल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर के रतनपुर में चोरी का डीजल ट्रकों में सप्लाई करने वाले एक गिरोह को रतनपुर पुलिस ने पकड़ लिया है.

diesel thief arrested in bilaspur
डीजल चोरी के आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 14, 2020, 3:19 PM IST

बिलासपुर:रतनपुर बाइपास क्षेत्र में चोरी का डीजल खरीदकर कम दामों पर बेचने का मामला सामने आया है. चोरी का डीजल ट्रकों में सप्लाई करने वाले एक गिरोह को रतनपुर पुलिस ने पकड़ लिया है.

डीजल चोरी के आरोपी गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी ललिता मेहर ने सोमवार रात रतनपुर बाइपास रोड में छापेमारी की. जहां अजीज खान के घर से पुलिस ने 40 लीटर डीजल बरामद किया है. वहीं मौके से पुलिस ने एक और व्यक्ति को भी पकड़ा है, जिसका नाम रहमान खान है. वह पेंडरवा का रहने वाला है.

डीजल चोरी के आरोपी गिरफ्तार

दोनों आरोपी गिरफ्तार

अजीज और रहमान दोनों ही रात में डीजल को खपाने की तलाश में थे. तभी पुलिस की टीम ने दबिश दी और उन्हें धर दबोचा. पकड़े गए आरोपी के घर से पहले भी भारी मात्रा में डीजल जब्त किया गया था. रतनपुर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

बता दें कि प्रदेश में लगातार पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को देखते हुए शातिर चोरों ने डीजल चोरी का प्लान बनाया और उसे खपाने का सोचा.

पढ़ें- कवर्धा राइस मिल वर्कर लूट मामले में सभी 8 आरोपी गिरफ्तार, 71 लाख 51 हजार रुपये बरामद

छत्तीसगढ़ में लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. कई जिलों से चोरी और लूट की खबरें सामने आ चुकी हैं. पुलिस विभाग लगातार ऐसे आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई कर रही है. बीते दिनों कवर्धा में हुई सबसे बड़ी लूट की वारदात को पुलिस ने सुलझाया. वहीं लूट के 71 लाख 51 हजार भी आरोपियों से बरामद कर लिया गया. सभी 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. राइस मिल का वर्कर ही लूट का मास्टरमाइंड निकला.

ये था पूरा घटनाक्रम

पूरा मामला 09 जुलाई का है, जहां पांडातराई थाना क्षेत्र के जंगलपुर इलाके में जिले के एक राइस मिल के मालिक ने अपने दो वर्कर्स को 71 लाख 57 हजार रुपए दिए थे. दोनों मुंशी इस बड़ी रकम को लेकर बिलासपुर के किसी व्यापारी को देने जा रहे थे. जानकारी के मुताबिक, दोनों मुंशी निकले ही थे कि कुछ दूर आगे जाने के बाद जंगलपुर और कुंडा थाने के बीच दो अज्ञात युवक मोटरसाइकिल से आए. अज्ञात लोगों ने दोनों मुंशी की आंखों में लाल मिर्च पाउडर छिड़क दिया और उनकी गाड़ी को लात मारकर गिरा दिया. आरोपियों ने मुंशियों को कट्टा दिखाकर 71 लाख 57 हजार रुपये लूट लिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details