बिलासपुर:सिरगिट्टी थाना अंतर्गत फदहाखार बाइपास रोड में एक दर्दनाक हादसा होने से दो लोगों की मौत हो गई. बाइक सवार युवक-युवती को ट्रक ने रौंद दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई.
तारबाहार खुदीराम बोस चौक का रहने वाला योगेश रजक (उम्र 23) सिरगिट्टी में रहने वाली अपनी महिला मित्र के साथ किसी काम के लिए निकले थे जो धुमा महमंद गांव से बाइक में सवार होकर वापस घर आ रहे थे. इस दौरान फदहाखार बाइपास रोड पर एक ट्रक चालक की लापरवाही की वजह से तेज रफ्तार ट्रक बाइक पर चढ़ गई और युवक-युवती को रौंद डाला. घटना के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया.