छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को रौंदा, युवक-युवती की मौत - बिलासपुर सड़क हादसे में दो की मौत

बिलासपुर के फदहाखार बाइपास रोड में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को रौंद डाला, जिससे बाइक सवार युवक-युवती की मौत हो गई. पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है.

two died in road accident in bilaspur
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को रौंदा

By

Published : Oct 11, 2020, 1:33 PM IST

बिलासपुर:सिरगिट्टी थाना अंतर्गत फदहाखार बाइपास रोड में एक दर्दनाक हादसा होने से दो लोगों की मौत हो गई. बाइक सवार युवक-युवती को ट्रक ने रौंद दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई.

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को रौंदा

तारबाहार खुदीराम बोस चौक का रहने वाला योगेश रजक (उम्र 23) सिरगिट्टी में रहने वाली अपनी महिला मित्र के साथ किसी काम के लिए निकले थे जो धुमा महमंद गांव से बाइक में सवार होकर वापस घर आ रहे थे. इस दौरान फदहाखार बाइपास रोड पर एक ट्रक चालक की लापरवाही की वजह से तेज रफ्तार ट्रक बाइक पर चढ़ गई और युवक-युवती को रौंद डाला. घटना के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया.

पढ़ें- बिल्हा थाने के सामने फांसी पर लटका युवक, पुलिस जांच में जुटी

भयानक हादसे से दोनों युवक-युवती गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद राहगीरों ने तुरंत इसकी सूचना सिरगिट्टी थाना और एंबुलेंस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल रवाना किया. डॉक्टरों ने जहां दोनों की जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. सिरगिट्टी पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

फदहाखार बाइपास मुख्य मार्ग होने के कारण इस रास्ते पर बड़ी-बड़ी गाड़ियां तेज रफ्तार से चलती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details