छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bilaspur News: नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत, 6 साल के भाई को डूबने से बचाने नदी में उतरी थी 12 साल की बहन

बिलासपुर में गर्मी की छुट्टी में नानी घर जाना दो परिवारों को भारी पड़ गया. एक घर की बेटी तो दूसरे घर के बेटे की नदी में डूबने से मौत हो गई. दोनों बच्चे अपने मामा के साथ अरपा किनारे गए थे. Chhattisgarh News

Bilaspur News
नदी में डूबने से बच्चों की मौत

By

Published : May 28, 2023, 10:04 AM IST

बिलासपुर: कोटा थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने मामा के घर घूमने आए दो भाई बहनों की नहाते समय नदी में डूब कर मौत हो गई. पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. तखतपुर के रहने वाले ग्राम समड़ील निवासी देवेंद्र साहू पिता विनोद साहू उम्र 6 वर्ष और कोटा क्षेत्र के बरद्वर निवासी पूनम साहू पिता भागीरथी साहू उम्र 12 वर्ष छेरकाबांधा लारीपारा गांव के रहने वाले अपने मामा लव कुमार के घर गर्मी की छुट्टी मनाने के लिए आए हुए थे.

नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत: शनिवार सुबह 10:15 बजे तीन बच्चे अपने मामा लव कुमार के साथ गांव के ही अरपा नदी में नहाने गए हुए थे. मामा उन्हें नदी के पास बैठाकर कुछ दूर शौच के लिए चला गया. तभी एक बच्चा देवेंद्र नदी में उतर गया और डूबने लगा. इसे बचाने के लिए 13 साल की बच्ची पूनम भी नदी में उतर गई. भाई को बचाने के चक्कर में दोनों गहराई में चले गए.

Janjgir Crime : जांजगीर में मां बनी कुमाता, अवैध संबंध छिपाने की बेटे की हत्या
Durg News : दूसरे के प्यार में पागल पत्नी और ससुर ने इस वजह से की थी हत्या
Kanker News: गाड़ी की ठोकर से भालू की मौत

बच्चो को गायब देखकर उड़ गए होश: शौच के बाद मामा लवकुमार जब वापस लौटा तो दोनों बच्चे देवेंद्र और पूनम वहां नहीं मिले. साथ ही उनमे से छोटा बच्चा लक्ष्य नदी के किनारे पर बैठा था. मामा लव ने बच्चे से देवेंद्र और पूनम के बारे में पूछा तो उसने बताया कि दोनों नदी में चले गए.घबराए लव कुमार ने नदी मे उनकी तलाश की लेकिन दोनों बच्चे का पता नहीं चल पाया. इसके बाद आसपास के लोगों को औऱ पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. घंटों मशक्कत के बाद दोनों बच्चों के शवों को देर रात बार निकाला गया. कोटा थाना प्रभारी उत्तम साहू ने बताया कि शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है. मर्ग कायम कर जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details