छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सबमर्सिबल पंप और रंगीन TV चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार - बिलासपुर में दो चोर गिरफ्तार

पुलिस ने सबमर्सिबल पंप और रंगीन TV चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसे कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

Two burglary accused arrested in Bilaspur
पुलिस ने दो चारो को किया गिरफ्तार

By

Published : Dec 18, 2019, 8:35 PM IST

Updated : Dec 18, 2019, 9:54 PM IST

बिलासपुर:सिरगिट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरमी में सबमर्सिबल पंप और रंगीन TV चोरी करने वाले और एक माह से पुलिस को छकाने वाले दोनों आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

सबमर्सिबल पंप और रंगीन TV चोरी करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

मामला बिलासपुर सिरगिट्टी थाना अंतर्गत कोरमी का है. जहां 1 महीने पहले कोरमी गांव के निवासी चन्द्रकान्त गहरवार के प्लाट से चोरी हुए सबमर्सिबल पंप और टीवी के मामले में जांच के दौरान सिरगिट्टी पुलिस को सूचना मिली कि इस चोरी में मोहन धुरी नाम युवक पुराना सबमर्सिबल बेचने के फिराक में घूम रहा है.

सूचना मिलने के बाद सिरगिट्टी पुलिस ने तत्काल आरोपी मोहन धुरी गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद पूछताछ के दौरान मोहन धुरी ने अपना अपराध कबूल कर लिया. साथ ही अपने एक और साथी अभिमन्यु के भी इस चोरी में शामिल होने की बात बताई.

पढ़ें- नगर सरकार : बिलासपुर के वार्ड 53 की जनता की राय

आरोपियों को थाने में रिमांड पर भेजा

पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किया हुआ सबमर्सिबल पंप और पोर्टेबल टीवी जब्त किया गया. जिसकी कुल कीमत 20 हजार रुपए बताई जा रही है. पकड़े गए आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 457, 380, 34 के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने उन्हें थाने में रिमांड पर भेज दिया.

Last Updated : Dec 18, 2019, 9:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details