छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

2 भाइयों के झगड़े का कारण पूछना महिला को पड़ा महंगा - सिरगिट्टी थाना

बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के कोरमी गांव में दो भाइयों के बीच झगड़ा हुआ. नौबत मारपीट तक पहुंच गई. बीचबचाव करने एक महिला पहुंची. लेकिन ये दोनों भाइयों को इतना नागवार गुजरा कि गुस्साए दोनों भाइयों ने डंडे से महिला की ही पिटाई कर दी.

Two brothers beat up a woman in Bilaspur
पुलिस थाना सिरगिट्टी

By

Published : Jan 5, 2021, 10:48 PM IST

बिलासपुर: सिरगिट्टी थाना से लगे हुए कोरमी गांव में सुमेना मरकाम नाम की महिला रहती है. रात तकरीबन 8:30 बजे वह पास में शोर-शराबा सुनकर घर से बाहर निकली. उसने देखा कि पास में रहने वाले राजा धुरी अपने बड़े भाई सुखनंदन धुरी से लड़ाई कर रहा है. दोनों के बीच मारपीट भी हो रही थी.

झगड़े का कारण पूछना पड़ा महंगा

सुमेना ने राजा धुरी से पूछा कि वह अपने बड़े भाई को क्यों मार रहे हैं. महिला के पूछने पर दोनों भाइयों ने आगबबूला होकर उसकी पिटाई कर दी. सुमेना से गालीगलौज भी किया और जान से मारने की धमकी भी दी.

पढ़ें:कोरबा: भाजपा नेता के भाई और उसके साथियों ने की मारपीट!

महिला की दोनों बेटियों से भी मारपीट

धीरे-धीरे मामला और बिगड़ता गया. महिला की दो बेटी बीचबचाव करने के लिए आईं तो आरोपियों ने उनसे भी मारपीट की. हंगामा बढ़ते देख आसपास के लोग आ गए. महिला और उसके परिवार को बचाया गया.

पढ़ें:सरकारी हैंडपंप पर कब्जे को लेकर 2 पक्षों में मारपीट

सिरगिट्टी पुलिस कर रही तफ्तीश

कोरमी गांव में इस तरह की घटना से लोग सकते में हैं. मामला पुलिस तक पहुंच गया है. मारपीट से सुमेना के साथ ही उसकी दोनों बेटियों को भी चोट आई है. सिरगिट्टी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details