बिलासपुर: शहर की जीवनदायिनी अरपा नदी के संरक्षण और संवर्धन की बातें दशकों से की जाती रही है. लेकिन अभी तक इसे अमलीजामा नहीं पहनाया गया. एक अरसे से शहरवासी अरपा नदी की साफ सफाई की मांग कर रहे हैं. सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट के जरिए दो बैराज की स्वीकृति के बाद अब लोगों की उम्मीदें भी जाग गई है.
अरपा नदी में दो बैराज बनाने के लिए राज्य सरकार ने 99 करोड़ का फंड जारी किया है. वित्त विभाग ने इसकी प्रशासकीय स्वीकृति भी दे दी है. शहर विधायक शैलेष पांडेय ने इस मुद्दे को प्रमुखता से विधानसभा सत्र में रखा था. जिसे अब अमल में लाने की तैयारी की जा रही है. अरपा नदी के संरक्षण और संवर्धन को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने इसे पहले ही अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में घोषणा कर दी थी. इस पर कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश भी दे दिए गए थे.
दो बैराज का निर्माण
नई योजना के तहत शिव घाट और पचरीघाट में दो बैराज बनाने की स्वीकृति दे दी गई है. बैराज बनने के बाद शहरी क्षेत्र में पानी की भरपूर उपलब्धता होने की संभावना है. शहरी क्षेत्र में नदी में पूरे 12 महीने पानी रहने की संभावना प्रबल हो जाएगी. योजना से अरपा का संवर्धन तो होगा ही साथ ही शहर का जलस्तर भी बढ़ेगा. अरपा में बैराज के साथ-साथ अरपा के दोनों किनारों में फोरलेन सड़क और रिवरव्यू निर्माण की प्रक्रिया भी तेज हो जाएगी.