छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर के संजू त्रिपाठी हत्याकांड में दो हथियार सप्लायर युवक गिरफ्तार - Bilaspur news updates

बिलासपुर के चर्चित संजू त्रिपाठी हत्याकांड के मामले में हथियार सप्लाई करने वाले दो युवको को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. Two arms supplier arrested बता दें की बीते महिने सकरी बाईपास रोड चौक मे संजू त्रिपाठी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

Weapon supplier of Sanju Tripathi murder case arrested
संजू त्रिपाठी हत्याकांड के हथियार सप्लायर गिरफ्तार

By

Published : Dec 31, 2022, 11:43 PM IST

बिलासपुर: बिलासपुर के हाई प्रोफाइल संजू त्रिपाठी हत्याकांड में पुलिस ने अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया है.Two arms supplier arrested बता दें कि 14 दिसंबर की शाम सकरी थाना के पेड्रीडीह बाईपास चौक मे हिस्ट्रीशीटर संजू त्रिपाठी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. Sanju Tripathi murder case of Bilaspur मामले मे उसी के भाई कपिल त्रिपाठी ने सुपारी देकर शूटर के जरिए हमला कराया था.

हथियार सप्लाई करने वाले दो युवक हुए गिरफ्तार:सीएसपी संदीप पटेल ने बताया कि" हथियार सप्लायर के जरिए शूटर का इंतजाम करने वाले आरोपी प्रेम श्रीवास को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. Bilaspur news update प्रेम श्रीवास से पुलिस पूछताछ कर रही थी तभी पुलिस को पता चला कि कपिल त्रिपाठी के कहने पर प्रेम श्रीवास ने हीं 1लाख 40 हजार रुपए में हथियार का इंतजाम करवाया था. Sanju Tripathi murder case of Bilaspur जिस पर पुलिस हथियार सप्लायर्स को तलाश रही थी.

यह भी पढ़ें: Bilaspur News उधारी में कोल्डड्रिंक और सिगरेट नहीं देने पर पान दुकान में आग

रायगढ और झारखंड के रहने वाले हैं पकड़े गए युवक:इसी दौरान मामले मे पुलिस रायगढ़ के बापूपारा मे रहने वाले युसुफ हुसैन और पलामू झारखंड के रहने वाले एजाज उर्फ राजू अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. Two arms supplier arrested इन दोनों से पूछताछ किया तो 1 लाख 40 हजार में दो पिस्टल और एक कारतूस बेचने की बात स्वीकार की है. Sanju Tripathi murder case of Bilaspur दोनों को न्यायिक रिमाण्ड भेजा गया है. बहरहाल पुलिस फरार शूटरो की तलाश मे लगी हुई है. इस हत्याकांड में अब परत दर परत कई खुलासे हो रहे हैं. पुलिस की जांच से अब तक स्पष्ट हो गया है कि इस केस में परिवार वालों ने ही मिलकर संजू त्रिपाठी की हत्या की. पुलिस की जांच अभी भी चल रही है. आने वाले दिनों में और भी खुलासे होने की उम्मीद है

ABOUT THE AUTHOR

...view details