बिलासपुर:आईपीएल 2020 के शुरू होते ही सटोरिए एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं. पुलिस इस पर पैनी नजर बनाए हुए है. सट्टा खिलाने के आरोप में मस्तूरी पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की है. दरअसल, मस्तूरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मस्तूरी के ग्राम पेंड्री और कोसमडीह में सट्टा खिलाया जा रहा है. कार्रवाई के लिए तत्काल टीम का गठन किया गया. पुलिस ने आरोपी गोलू अनुरागी को सट्टापट्टी और एक हजार रुपये की रकम के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही ग्राम कोसमडीह से विनोद माहेश्वरी को भी सट्टा खिलाते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है.
आरोपी विनोद माहेश्वरी काफी शातिर था. पुलिस टीम को देखकर वह बेड के नीचे छिप गया था और पत्नी को पुलिस से बात करने को कहा था. हालांकि पुलिस के सामने उसकी सारी चालाकी धरी की धरी रह गई. बाद में वो घर से बाहर निकला. बता दें कि मैच के रोमांच के साथ जुआ और सट्टे का कारोबार भी शुरू हो गया है, जिस पर अंकुश लगाने बिलासपुर पुलिस ने कमर कस ली है.
पढ़ें-IPL सट्टा के 7 मास्टर माइंड सटोरिए गिरफ्तार, 11 करोड़ से ज्यादा की सट्टा-पट्टी जब्त